हनुमानगढ़। वर्तमान दौर में जहां माता पिता अपने बच्चों को शिक्षित करने की दौड़ में लगे हुए है वहीं कुछ अशिक्षित व घुमंतु परिवारों के अभिभावक ऐसे भी है जो अपने बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाते है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को जंक्शन गंगानगर फाटक पर सामने आया। जहां फाटक बंद होने पर कुछ नन्हे मुन्ने मासुम बच्चे फाटक पर रूके वाहनों से भिक्षावृत्ति करते पाये गये। मौके पर शिकायत मिलने पर बाल कल्याण समिति का विशेष दल सदस्य विजय सिंह चौहान व सदस्य प्रेमचंद शर्मा के नेतृत्व में तुरंत प्रभाव से गंगानगर फाटक पर पहुचकर उन बच्चों को दस्तेयाब किया। दस्तेयाब करने के बाद उन बच्चों से उनके घर का पता पुछने पर वह अपने माता पिता के पास बाल कल्याण समिति की टीम को लेकर गये। बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों के माता पिता व मौके पर रिश्तेदारों के नाम नोट किये गये। मौके पर एक माता व दो पिता की तबीयत खराब पाई गई और उन्होने बताया कि उन्हे मालुम ही नही कि बच्चे कब भिक्षावृत्ति करने के लिए गये जिस कारण पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई और मौके पर उपस्थित समस्त अभिभावकों से समझाईश करते हुए अंतिम चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में यह बच्चे कभी भी सड़क पर भिक्षावृत्ति करते पाये गये तो कानूनी कार्यवाही करते हुए बच्चों के अभिभावकों को जेल भी हो सकती है। समिति सदस्य विजय सिंह चौहान व प्रेमचंद शर्मा ने बच्चों के नंगे पाव देखकर उन्हे तुरंत प्रभाव से चप्पले उपलब्ध करवाई। उन्होने बच्चों के अभिभावकों के साथ काउसिंग करते हुए उन्हे सरकार द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आप अशिक्षित थे इसलिये आपका जीवन ऐसा है और अगर बच्चे भी अशिक्षित रह जायेगे तो आपकी आने वाली पीढ़ी भी अशिक्षा के अंधेरे में गुम हो जायेगी। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने प्रण लेते हुए बच्चों को दाखिला राजकीय विद्यालय में करवाने के संकल्प लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।