खेल शारीरिक और मानसिक क्षमताओं के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम – विजय

0
125

-खेल महोत्सव का आयोजन, अनेकों रोमांचक मैचों का हुआ आयोजन
हनुमानगढ़।
 कान्सेप्ट क्लासेज द्वारा एक दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। खेल महोत्सव की शुरूवात मुख्य अतिथि जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, कुलभुषण जिन्दल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का परिचय लेकर की। आयोजन समिति के सदस्य सतनाम सिंह खोसा ने बताया कि परीक्षा व उसके बाद परीक्षा परिणाम के बाद बच्चों में बढ़े मानसिक तनाव को कम करने के लिए उक्त खेल महोत्सव को आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त खेल महोत्सव में 12 तरह के खेलों को शामिल किया गया जिसमें संस्थान के लगभग 230 प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की अलग अलग टीमें बनाई गई जिसके पश्चात खिलाड़ियों ने खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय ने कॉन्सेप्ट क्लासेज द्वारा बच्चों का मानसिक तनाव कम करने के लिए आयोजित किये गये खेल महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि खेल से ही विद्यार्थी का मानसिक शारीरिक विकास तो होता है साथ ही तनाव भी कम होता है। स्वस्थ शरीर और दिमाग विकसित करने के लिए खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताएं उनमें साहस, सहयोग, धैर्य, सहनशीलता और शारीरिक चपलता व संतुलन का विकास करती हैं। खेल शारीरिक और मानसिक क्षमताओं के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व कुलभुषण जिंदल ने कहा कि कॉन्सेप्ट ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह केवल बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाना चाहते हैं, बल्कि खेल के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ भी रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से जहां मन व शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं छात्रों को मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है। आयोजन समिति के सदस्य ललित भटेजा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिन्टन, रस्सा कस्सी, 100 मीटर, 200 मीटर, खोखो, म्युजिकल चेयर व अन्य प्रतियोगिताएं हुई जिसका समापन शाम को हुआ जिसमें अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।