गुणवत्ता में छूट देने की मांग, जिले भर के काश्तकारों ने सौंपा ज्ञापन

0
161

हनुमानगढ़। जिले भर की अलग अलग तहसीलों से किसानों ने चना, गेहू एवं अन्य फसलों का समर्थन मूल्य खरीद में गुणवत्ता में छूट देने एवं खरीद अवधी बढ़ाने की मांग व सिचाई खाला चक प्लान 7 केएचआर के अनुसान पक्का बनाने की मांग को लेकर किसान नेता सुरेन्द्र खद्दा, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर व पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह बरड़ के नेतृत्व में सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले में गेहू, चना एवं अन्य फसलों का समर्थन मूल्य खरीद में गुणवत्ता में मरे हुए दाने जो अभी 06 प्रतिशत है उन्हे बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने व हरियाणा पंजाब में 18 प्रतिशत का नियम लागू है जिसकी तर्ज पर राजस्थान में भी उक्त नियम को लागू कर काश्तकारों को नुकसान से बचाने की मांग की है। ज्ञात रहे कि सर्मथन मूल्य 06 प्रतिशत होने के कारण मण्डी में बढ़ी झार लगने के बाद 50 प्रतिशत फसल अवशेष में निकल जाती है जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इसी के साथ हनुमानगढ़ जिले में चक 7 केएचआर खारखेड़ा तहसील टिब्बी में सरकारी नक्शे में जो खाला बना हुआ है उसके अनुसार निर्माण नहीं किया गया था जिसकी वजह से कई काश्तकारों को परेशानी हो रही है जिसका कोई हल नहीं निकल रहा है। काश्तकारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समथर््न मूल्य खरीद में गुणवत्ता में छूट देने, अवधी बढ़ाने व 7 केएचआर में चक प्लान के अनुसार पक्का खाला बनने की मांग की। इस मौके पर किसान नेता सुरेन्द्र खद्दा, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सुरेंद्र सहारण, गौरव सहारण, अनिल झोरड़, रणबीर सिंह, बाबा बुटा सिंह खालसा, गिरदावर चाहर, पार्षद निरंजन सिंह, जगसीर थरोड व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।