सरकारी रास्ता खुलवाने की मांग, 34 एसटीजी के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0
123

हनुमानगढ़। चक 34 एसटीजी पीलीबंगा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को गांव में सरकारी रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि चक 34 एसटीजी तहसील पीलीबंगा में पन0 7 / 3397 किला न0 5/26/2,152,16 / 2.25 / 2 मे स्वीकृत शुदा सरकारी रास्ता को विजयपाल आर्य पुत्र कुम्भाराम आर्य निवासी इन्कम टेक्स कोलोनी दुर्गापुरा जयपुर द्वारा सरकारी रास्ता मे अतिक्रमण कर रास्ते को अवरूद्ध किया हुआ है। उक्त रास्ते पर अतिक्रमण होने से आमजन को भारी नुकसान तो हो रहा है साथ ही रास्ते से निकलने व साधन निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त रास्ता पुराना व चकबन्दी के साथ ही रिकार्ड में भी चालु है। जो पहले चलता था। उक्त चक में जाने का अन्य कोई रास्ता नही है जिस कारण हर समय बहसबाजी व लड़ाई झगड़े का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गांव के चक में जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाकर पूरे गांव को राहत देने की मांग की। इस मौके पर सरपंच हरमन्दर कौर, आप पार्टी जिला कोऑर्डिनेटर राजवीर माली, सुखमन्दर सिंह, मनीराम, मदनलाल, ओमप्रकाश, गुलजार सिंह, शेर सिंह,जसपाल सिंह, दिलावर सिंह, बूटा सिंह, बलविन्द्र सिंह, विनोद कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।