ढिकोला बंजारा बस्ती अग्निकांड के स्थाई वारंटी के आठ आरोपी गिरफ्तार

0
217

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा लगभग एक दशक पुराना ढिकोला डूंगरी चौराया बंजारा बस्ती अग्निकांड प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे वांछित मुल्जिमों की धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल मिश्रा एवं वृताधिकारी शाहपुरा करण सिंह के निर्देशन में थाना शाहपुरा के ढिकोला चौकी इंचार्ज गुलाम नबी हेड कांस्टेबल एवं राजाराम कॉन्स्टेबल द्वारा आज सोमवार को स्थाई वारंटी के 8 जनों को गिरफ्तार किया गया जिसमें श्रवण पिता छितर तेली निवासी ढीकोला हीरा लाल पिता देबी लाल लुहार ढीकोला महादेव पिता हजारी बावरी ढीकोला शंकर पिता काना उर्फ कन्हैया लाल चमार ढीकोला राजु पिता रामप्रसाद उर्फ देबी लाल खटीक ढीकोला गोकुल पिता गिरधारी रेगर ढीकोला कचरा उर्फ कचरु उर्फ जगदीश पिता भागीरथ नायक ढीकोला कैलाश पिता उगल उर्फ युगल प्रसाद कहार उम्र  ढीकोला थाना शाहपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा वारंटीयो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।