पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत किया

0
154

हनुमानगढ़ । टाउन के उत्तम पैलेस में आज राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस मौके पर शराफत अली ने बताया पूर्व में राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर हुए विशाल रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं का राजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया, उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मेरे जन्मदिन पर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है । कॅरोना काल में  कॅरोना महामारी से हुई भारी क्षति व रक्त की कमी को देखते हुए राजस्थान के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता ने मेरे जन्मदिन पर जो रक्तदान कर कीर्तिमान स्थापित किया है । मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा । इस मौके पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अमर सिंह राठौड़, पूर्व नगर पालिका सभापति राजकुमार हिसारिया, श्री कृष्ण वर्मा जीतू, अमित साहू,जुगल किशोर गोड़, लेखराम नोशी,अशोक खिंची,विनोद रेगर, अरुण खिलेरी ,हुसैन हाथीखानी  ,ललित मिश्रा (टीटू) बिशनराणासरिया ,सुभाष पटवारी ,रामलाल किरोड़ीवाल ,अरोडवंश अद्यक्ष अतुल धिंगड़ा ,अभिनंदन खुराना ,गगन तंवर ,मोहन चंगोई ,श्याम वर्मा , इमरान हाथीखानी ,भँवर जी राठोड़  राकेश नागपाल  (काकु) ,करण राणासरिया ,अरविन्द सिंधु ,पूर्व उपाध्यक्ष करणी राठौड़ ,शक्ति राजपूत ,महेंद्र सोनी ,रवि दीपक भादू ,वेद प्रकाश  ,विनोद गोस्वामी,बंटी खान धीरज शर्मा संजय खान अंत मे कवीन्द्र सिंह द्वारा आये हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया । श्री कृष्ण वर्मा (जीतु) शराफ़त अली ,विनोद रैग़र , अशोक खिच्ची मंच संचालन किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।