हनुमानगढ़। सतीपुरा बाईपास पर स्थित एक्सपर्ट स्पोर्ट्स मैं आज ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया का यूरोप से लौटने पर सम्मान किया गया । इस मौके पर एक्सपर्ट स्पोर्ट्स के डायरेक्टर बलजिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह अजय ज्याणी, नछत्तर सिंह, जयवेन्दर ज्याणी, आशु गर्ग, जेपी सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नरेंद्र खिलेरी द्वारा देवेंद्र झाझरिया का माला पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर पैरा ओलंपिक एथलीट संदीप मान भी उपस्थित रहे । इस मौके पर स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि साधारण से असाधारण खिलाड़ी बनने के लिए अनुशासित जीवन में लगातार अभ्यास की प्राथमिकता है ।उन्होंने अपने बारे में बताया कि गरीब घर से निकला हुआ आज आपके सामने स्वर्ण पदक विजेता बना ।इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी को अपना टारगेट निश्चित करना चाहिए और मेहनत एव लगन से उस टारगेट को अचीव करना एक लक्ष्य होना चाहिए । उन्होंने के कहा आज युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है इसलिए नशे से दूर रहकर अपनी पहचान बनानी चाहिए । आज शिक्षा के साथ-साथ खेल मैं भी अच्छी नौकरीया सरकार द्वारा दी जा रही है । इस मौके पर उन्होंने खेलों के बारे में बच्चों व खिलाड़ियों को बताया व उनसे सवाल जवाब किए । उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए । हार, जीत, मेडल लेना अलग बात है अनुशासन में रह कर खेलना खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी जीत है । इस मौके पर एक्सपर्ट स्पोर्ट्स का निरीक्षण किया व स्पोर्ट्स के बारे में अपने सुझाव दिए ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।