पार्क की तरह शहर में छोटे -छोटे जंगल होने चाहिए – नरेश मेहन

0
219

हनुमानगढ़। लायन क्लब भटनेर ने शुक्रवारको जंक्शन हाउसिंग बोर्ड वाटरवर्क्स परिसर में नीम ,बकेन ,पीपल व  गुलमोहर के 20 से अधिक पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते समाजसेवी श्यामसुन्दर झंवर ने कहा लायन क्लब भटनेर पौधरोपण में व ग्रीन हनुमानगढ़ के लिये बहतरीन कार्य कर रहा है। लॉयन्स क्लब अध्यक्ष दीपक बंसल ने कहा ग्रीन हनुमानगढ़ हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है। हम लगातार यह कार्य कर रहे है। पर्यावरण प्रेमी व क्लब सचिव नरेश मेहन ने कहा तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस कारण धरती को भुखार हो रहा है। इसके लिये हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने के चाहिए व हमने शहर में पार्क की तरह छोटे-छोटे जंगल बनाने चाहिये। जिससे पर्यावरण सुधरेगा। इस अवसर पर लायन मनमोहन गर्ग , कोषाध्यक्ष लायन सिंपल बंसल ,लायन श्याम रामावत, दिवेश नागपाल, धनश्याम लखोटिया, प्रकाश कोकेचा, दिनेश सहारण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।