याचना नही अब रणं होगा जीवन-जय या की अब मरण होगा – कुमारी साक्षी मायल

0
236

 हनुमानगढ़ । गांव कोहला में हड्डा रोडी प्रकरण के धरने के दसवें दिन भी शान्ति पूर्ण धरना जारी रहा । गुरूवार को सुबह 11 बजे धरना स्थल पर जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कि।  धरना स्थल पर धरने के संयोजक लीलाधर शर्मा व संरक्षक हरिराम सुथार पृथ्वी गोदार, कु.साक्षी मायल,कु.डोली नाथ,कु.ज्योति शर्मा, कु.पुजा वर्मा,कु.दिक्षा वर्मा द्वारा धरने को संबोधित करके यह स्पष्ट कहा कि अब हम याचना बहुत कर चुके अब हमें अन्दोलन को तेज करना पड़ेगा, कुमारी साक्षी मायल ने कुलक्षेत्र में हुए महाभारत में अन्तिम उपदेश श्री कुष्ण ने अर्जुन को कहे थे उसे दोहराते हुए उपस्थित धरनार्थीयो में जोश भर दिया, उसने कहा अब हम याचना बहुत कर चुके  ’’याचना नही,अब रण होगा,जीवन-जय या कि अब मरण होगा’’  सलोको को बोलकर सभी में उत्साह का संचार किया । कोहला गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कलेक्टर से मिल कर हड्डा रोड़ी के विरोध का ज्ञापन दिया था जिस पर जिला कलेक्टर ने आस्वस्थ किया था कि इसे जल्दी हटा दिया जायेगा, लेकिन आज तक जिला प्रशासन हनुमानगढ़ द्वारा हड्डा रोड़ी को अन्यत्र स्थापित करने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है । उन्होने कहा अभी तक तो हमारा धरना शान्ति पूर्वक चल रहा है लेकिन अब सोववार तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही हुई तो अन्दोलन को उग्र किया जायेगा । इस मौके पर सम्पूर्ण गांव कोहला के बच्चे,बूढे,महिलाऐं,पुरूष हजारो कि संख्या में रोजाना धरना स्थल पर पहुच कर अपना समर्थन दे रहे है । इस मौके पर पूर्व सरपंच भागीरथ सुथार, उमा शर्मा, एकता मायल,रामलाल वर्मा,हरी राम मूढ,पूर्ण राम बावरी, पूर्णराम मेघवाल,महावीर छिम्पा,दलीप मधानीया, भादर यादव,काशीराम यादव,हंसराज, जगदीश जागू, नेतराम सरपंचपति व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।