सेना भर्ती रैलियों की आयु में शिथिलता दे पूर्व की भांति प्रारंभ करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
202

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हनुमानगढ़ द्वाराजिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को रक्षा मंत्री द्वारा टयूर आफ डयूटी लागू करने के निर्णय का क्रियान्वयन नहीं करने तथा सेना भर्ती रैलियों का आयोजन 2 वर्ष की आयु में शिथिलता देते हुए पूर्व की भांति प्रारंभ करने के संबंध में जिलाध्यक्ष विजय सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांगों में बताया रक्षा मंत्री का यह कहना है कि अग्निपथ योजना से भारतीय सेनाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे लेकिन सत्य यह है कि सेना में संविदा आधारित भर्ती की यह कार्ययोजना किसी भी रूप से देश, जनमानस व भारतीय सेना के हित में नहीं है, ऐसे में सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए ऐसी योजना को अमलीजामा नहीं पहनाना चाहिए, राजस्थान सहित देशभर में विगत दो वर्षों से भारतीय सेना में सेना भर्ती रैलियों का आयोजन नहीं होने से राष्ट्र की सेवा के लिए सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के सपनों को गहरा आघात लगा है, ऐसे में युवाओं को सेना में जाने के लिए 2 वर्ष की आयु में शिथिलता देते हुए जल्द से जल्द पहले की भांति सेना भर्ती रैलियों का आयोजन प्रारंभ करवाया जावे। राजस्थान सहित देश के कई सेना भर्ती केन्द्रों द्वारा करवाई गई सेना भर्ती रैलियों का आयोजन अधूरा पड़ा है, ऐसे में अधूरी भर्तियों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही नौसेना की भर्तियों का आयोजन भी शुरू किया जाए। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि अग्निपथ नाम से सेना में संविदा आधार पर ली जाने वाली भर्ती योजना पर रोक लगाई जाए साथ ही पुराने पैटर्न पर जल्द से जल्द 2 वर्ष की आयु में शिथिलता देते हुए सेना भर्ती रैलियों को प्रारंभ करें। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कपिल सहारण, रमेश भादू, प्रभु पचार, राहुल जाखड़, संजय जाखड़, राजेन्द्र सहारण, भानी मूंड, नारायण स्वामी, रामनिवास गोदारा, कृष्ण भांभू, जय सिंह बेनीवाल , रितेश, कृष्ण ज्यानी, रायसाहब चाहर, रवि स्वामी, नवदीप करवासरा, आकाश, निकास, करणी सिंह, हिमांशु, राजदीप, लवप्रीत, नरेश , विनोद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।