एलिट एजुकेशन संस्थान पर समर कैंप फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
164

हनुमानगढ़। गुरूवार को एलिट एजुकेशन संस्थान पर समर कैंप फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने ड्रॉइंग हैंड राइटिंग अबेकस मेहंदी सिंगिंग ग्रुप डांस सोलो डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया मुख्य अतिथि डॉक्टर कोविद कुमार एसकेडी विश्वविद्यालय तथा हिमगिरी कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रवीण कुमार वर्मा जी ने समारोह का आगाज सरस्वती माता के समक्ष दीपक प्रज्वलित करके  किया। एलिट एजुकेशन के डायरेक्टर नीरज नागपाल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की एक्टिविटीज आने वाले समय पर करवाते रहने का एलान किया। इस मौके पर मनोज  धूड़िया,पवन बजाज ,तरुण गुलाटी, नीरज जी भारद्वाज, भीमराज गर्ग आदि ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर सभी बच्चों को सम्मानित किया ग्रुप डांस में ढोलीडा ग्रुप प्रथम, तेरी मिट्टी ग्रुप सेकेंड व जय हो ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। सोलो डांस में अमृता प्रथम भवया द्वितीय में मानया तृतीय स्थान पर रहे। सोलो सिंगिंग में हार्दिक प्रथम व स्पर्श बजाज द्वितीय नंबर पर रहे। हैंड राइटिंग कंपटीशन में भूमि शाक्य प्रथम हार्दिक द्वितीय व पावनी तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी में भूमि शाक्य महक शाक्य व श्रुति शाक्य ने बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड प्राप्त किया।समर कैंप 15 मई से 15 जून तक एलिट एजुकेशन हनुमानगढ़ पर लगाया गया था। समारोह के अंत में मुख्य अतिथियों को व आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।