लालाजी के विचारों को अपनाने की जरूरतः गणेशराज बंसल

0
122

हनुमानगढ़. लाला बनारसीदास अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को जंक्शन स्थित किसान पार्क के निकट सूरतगढ़ रोड मोड़ पर प्याऊ भवन की आधारशिला रखी गई। नगरपरिषद के सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, डॉ. बीके चावला व पार्षद तरुण विजय आदि ने नींव रखी। सभापति गणेशराज बंसल ने कहाकि लालाजी नेे शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे अग्रवाल समाज के संरक्षक रहे। शहर व समाज के लोग उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को हमेशा याद रखेगा। उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है। लालाजी की स्मृति में गठित ट्रस्ट ने शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध करवाने के लिए प्याऊ बनाने का बीड़ा हाथ में लिया जो बेहद प्रशंसनीय है।निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने कहाकि किसान पार्क के पास कोई प्याऊ नहीं होने से लोगों को इसकी जरूरत महसूस होती थी। पास में मार्केट भी है। वहीं, जब रेलवे फाटक बंद होता है तो काफी संख्या में वाहनों की कतारें लग जाती है। यात्रियों को गर्मी में ठण्डा पानी की जरूरत महसूस होती है।

इस प्याऊ से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को शुद्ध व ठण्डा पानी उपलब्ध होगा। ट्रस्ट के प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि आधारशिला रखने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। 15 से 20 दिन में प्याऊ का उद्घाटन कर दिया जाएगा ताकि जिस मकसद से प्याऊ का निर्माण करवाया जा रहा है, वह पूरा हो सके। इस मौके पर ट्रस्ट के सोमप्रकाश अग्रवाल, एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती दर्शना अग्रवाल, यशिका, बिमला देवी, निर्मला, व्यापारी नेता अमरनाथ सिंगला, हेमंत गोयल, सुनील बंसल, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, इंजीनियर परविंद्र सिंह पूर्बा, रमेश सिंगला, दीपक कुक्कड़, अंजनी छाबड़ा, शक्ती सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। ऐडवोकेट  रोहित अग्रवाल ने सबका आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।