दहेज मांगने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई

0
161

हनुमानगढ़। टाउन निवासी अमनदीप कौर ने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दहेज मांगने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई। ज्ञापन में बताया कि अमनदीप कौर की शादी दिनांक 10.02.2020 को मुकाम हनुमानगढ़ टाउन में सर्वजीत सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी हुकड़ा जिला होशियारपुर पंजाब के साथ सम्पन्न हुई थी। अमनदीप का पति शादी से पूर्व दुब्बई मे नोकरी करता था। शादी के कुछ समय पश्चात ही अमनदीप के ससुराल वाले पति, सास, ससुर प्रार्थीया को दहेज हेतु तंग व परेशान करने लगे। अमनदीप ने अपना घर बसाने की गर्ज से उनके अत्याचार को सहती रही फिर अमनदीप के साथ मारपीट करने लगे तो अमनदीप  ने उक्त बात हेतु अपने मायके वालों को बताया तो अमनदीप ने दिनांक 05.08.2020 को अपने पति सर्वजीत सिंह व ससुर जसविन्द्र सिंह व सास परमिन्द्र कौर देवर गुरजीत सिंह व ननद हरप्रीत कौर के खिलाफ दहेज बाबत एक मुकदमा महिला थाना हनुमानगढ़ मे दर्ज करवाया था तो पुलिस ने दोषी मानते हुए सास और ससुर को गिरफतार कर लिया और देवर व ननद ने सक्षम न्यायालय में पूर्व में ही अग्रिम जमानत ले ली थी परन्तु पुलिस द्वारा अमनदीप के पति के गिरफतारी वारंट जारी किया हुआ है परन्तु आज तक उसकी गिरफतारी नहीं हुई है और ना ही पुलिस द्वारा उसे गिरफतार करने के प्रयास किये जा रहे है।

अमनदीप द्वारा दर्ज करवाये मुकदमा मे अमनदीप के सास ससुर ननद और देवर के चालान भी अभी तक न्यायालय मे पेश किये है। और ना ही पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है। अमनदीप द्वारा धारा 498 का बाद सक्षम न्यायालय मे विचाराधीन है। परन्तु अमनदीप के पति के खिलाफ कोई संतोषजनक कार्यवाही नही की गई है। अमनदीप ने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर समस्त दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।  इस मौके पर सुनील डोटासरा, प्रदीप सहारण, पवन चाहर सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।