सहकारी बैंक द्वारा दिए जाने वाले कृषि ऋण व दुर्घटना बीमा के संबंध में ज्ञापन सौंपा

328

हनुमानगढ़। विभिन्न काश्तकारों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सहकारी बैंक द्वारा दिए जाने वाले कृषि ऋण व दुर्घटना बीमा के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार के द्वारा सहकारी बैंकों के माध्यम से जो ऋण वितरित किया जा रहा है वो मात्र 5000 रू. एक खाते पर दिया जा रहा है जो कि बिल्कुल नगण्य राशि है जिसे बढ़ाकर कम से कम 50,000/- रूपये किया जाना चाहिए। साथ ही कृषि ऋण वितरित करने के साथ काश्तकार का दुर्घटना बीमा किया जाता है जिसकी प्रीमीयम राशि बढ़ाकर बहुत ज्यादा कर दी गई जो कि क्रमशः 60 वर्ष से नीचे के व्यक्ति के लिए 8.5 रु. प्रति हजार से बढ़ाकर 17 रू. प्रति हजार तथा 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति के लिए 46 रू. प्रति हजार प्रीमियम कर दिया गया है व इसके साथ ही 60 वर्ष की ऊपर की आयु वालों का आगे आने वाले वित्तीय वर्ष का प्रीमियम भी होल्ड किया जायेगा। जो कि पूर्णतया अप्रासंगिक है व जो वृद्धि बीमा प्रीमियम में की गई है वह भी अप्रत्याशित है जिसे की पुनर्विचार कर के पूर्व की भांति ही कर दी जावे । काश्तकारों ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर उक्त दोनों मांगो पर विचार करके काश्तकारों को राहत देने की मांग की है। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि आमीन भाटी, नूरनबी भाटी, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सुखाल सिंह, शौकत अली, रेशम सिंह सरपंच, सुरेन्द्र सिंह चन्दड़ा, हरपाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह, शमशेर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।