हनुमानगढ़। सोमवार को गांव कोहला के हड्डा रोडी प्रकरण के धरने के सातवें दिन सुबह 11 बजे धरना स्थल पर अंतिम दर्शनों के लिए रखे गए प्रशासन के शव का सनातनी हिंदू रीति रिवाज दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार से पूर्व रविवार शाम और सोमवार सुबह पूरे गांव में लाउडस्पीकर से शव यात्रा में शामिल होने वाले ग्रामीणों को धन्यवाद दिया गया साथ ही दाह संस्कार के कार्यक्रम में पहुंचने हेतु अनुरोध किया गया। धरना स्थल पर पूर्व प्रधानाचार्य हरिराम सुधार ने मुंडन करवाकर प्रशासन के शव को मुखाग्नि दी मुखाग्नि से पूर्व गांव के पुरोहित श्री नंदू महाराज ने दाह संस्कार के मंत्रों का मंत्रोच्चारण करके हिंदू विधि से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा अर्थी की परिक्रमा सहित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण किया मुखाग्नि के पश्चात शव का दाह होने पर ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन की कपाल क्रिया भी की गई कपाल क्रिया होते ही गांव की महिलाओं द्वारा रुदन किया गया। इसके बाद पुरोहित द्वारा सभी ग्रामीणों को गंगाजल वितरित करके उन्हें पवित्र किया गया। मंगलवार को सुबह 11 बजे धरना स्थल पर जिला प्रशासन की अस्थियां चुनने की रस्म निभाई जाएगी तथा अस्थियों को हरिद्वार भेजने की व्यवस्था भी की गई है।
धरना स्थल पर धरने के संयोजक लीलाधर शर्मा व संरक्षक हरिराम सुथार रामेश्वर सहारण एवं मनीराम स्वामी द्वारा धरने को संबोधित करके यह स्पष्ट किया गया कि यह धरना किसी राजनीतिक दल का नहीं है इस धरने में गांव की सभी पार्टियों के व्यक्ति हड्डा रोडी के विरोध स्वरूप शामिल है कोई भी व्यक्ति संस्था या पार्टी धरने को समर्थन दे सकती है किंतु इससे यह अर्थ नहीं लिया जाना चाहिए कि किसी व्यक्ति संस्था या पार्टी को धरने के व्यक्तियों का समर्थन है। यह गांव की ओर से साझा धरना है।जिला प्रशासन के अंतिम संस्कार की रस्म पूरी होने के बाद कोहला गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कलेक्टर से मिल कर हड्डा रोड़ी के विरोध का ज्ञापन दिया जिला कलेक्टर से मिलकर बताया कि जिला प्रशासन हनुमानगढ़ द्वारा हड्डा रोड़ी को अन्यत्र स्थापित करने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है जबकि नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा गांव के भोले भाले लोगों को गलत तरीके से झूठे मुकदमे करवा कर डराया और दबाया जा रहा है जिसकी संघर्ष समिति कड़े शब्दों में निंदा करती हैं।
जिला कलेक्टर से मिलने के पश्चात ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा वहा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि गांव के सीधे साधे 125 लोगों पर मुकदमा संख्या 342 2022 दर्ज करवा कर डराया जा रहा है जिसे श्रीमान जी अपने सुपर विजन में लेकर अपनी देखरेख में इस झूठे मुकदमे की जांच करवाए तथा फाइनल रिपोर्ट ऽ लगाकर झूठे मुकदमे दर्ज करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।