भाकिस ने सौंपा कलक्टर व मुख्य अभियंता को ज्ञापन, विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग

0
123

हनुमानगढ़। भारतीय किसान संघ हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर व मुख्य अभियंता जल संसधान विभाग को सिंचाई से जुड़ी किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सुड़ा व जिला मंत्री प्रवीण लखासर ने बताया कि ज्ञापन देने से पूर्व भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जेडडब्लयुडी लिंक वितरिका का 0 से 5  आरडी तक अधूरा निर्माण पूर्ण करवाने, दुसरी वरियता से रावतसर व नौरगदेसर वितरिका में सिंचाई पानी देने, नोहर तहसील व रावतसर तहसील मे टिडडी राहत कार्याे में लगे किसानों के टैक्टर व मशीनों की मजदूरी दिलवाने, संगरीया तहसील में राजस्व खातों के ऑनलाईन होने पर विभाग की कुछ गलतियों के कारण किसानों को आ रही समस्याओं, कृषि लाईट 5 घंटे से बढ़ाकर 6 घंटे करने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई जिसके संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होने बताया कि गर्मी के मौसम में किसानों को विघुत सप्लाई 5 घंटे से बढ़ाकर 6 घंटे देनी चाहिए जिसमें गर्मी को देखते हुए सुबह 10 बजे से पहले पहले यह सप्लाई दी जाये व साथ ही कृषि कनैक्शन में सप्लाई बिना किसी कट व वाल्टेज बिना घटाएं व बढाएं विद्युत आपूर्ति दी जाये। इसी के साथ साथ रावतसर व नौरगदेसर वितरिका में दुसरी वरियता में तथा घोषित रेगुलेशन के अनुसार बैलेस का पानी दुसरी वरियता वाली नेहरों में देने का निर्णय हुआ था परन्तु वर्तमान में दोनों नहरों में आधा पानी चल रहा था जो आज बंद कर दिया गया है जिससे काश्तकारों में भारी रोष व्याप्त है। जिला मंत्री प्रवीण लखासर ने सिंचाई विभाग की कार्य प्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि साहवा लिफट कैनाल में शील्ट सफाई के नाम पर विभाग द्वारा लीपापोती की गई है इसकी जांच करवाकर शील्ट सफाई करवाई जाये, साहवा लिफट कैनाल में वितरिकाओं में व माइनरों में विभाग द्वारा टैडर पद्धति के तहत शील्ट सफाई करवाई जाये व पम्पिंग स्टेशन 40 व 53 पर बराबर 4 माटरों का पानी चलाया जाये ताकि टेलों को अंतिम छोर तक पानी पहुचाया जा सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सुडा, प्रेम बेनीवाल, प्रांत महामंत्री सिकंदर सिंह, युवा प्रमुख प्रांत अध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह, सचिन सियाग तहसील मंत्री पीलीबंगा, जयवीर गोदारा, संजय गोदारा, रामप्रताप चोटिया, हरविंदर सिंह बोलावाली, गोपी राम बेनीवाल, रामेश्वर सुथार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।