हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाम्बर में जारी ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में शनिवार सायंकालीन प्रशिक्षण सत्र में मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा गांव की हैंडबॉल टीम के बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। पीलीबंगा गांव के खिलाड़ियों एवं शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के मध्य मैत्री मैच का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में शिविर के खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में पीलीबंगा के खिलाड़ी विजेता रहे। मैच से पूर्व अतिथि के रूप में राजवी हर्षवर्धन सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया व साथ ही शिविर की व्यवस्थाओं हेतू 5100 रुपए का सहयोग दिया। राजवी हर्षवर्धन सिंह ने खिलाड़ियों को उक्त शिविर में खेल कौशल की बारीकियां सीखने के लिए उनकी हौसला अफजाई की ओर शिविर का आयोजनकर्ता संस्था प्रधान युधिष्ठर गोदारा को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रभु भाम्भू, इंदरजीत, रवि सिंह, प्रीतम मान, जगदीश ढाका, कन्हैयालाल सिंवर, रामलाल सहारन वॉलीबॉल कोच एवं वार्डन डी ए वी स्कूल श्रीगंगानगर, विकास भादु ,अनुराग बिस्सु सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।