निर्जला एकादशी पर पशु चिकित्सालय के निर्माण में सहयोग किया

0
143

हनुमानगढ़। टाउन की फाटक गौशाला बरकत कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन में आज निर्जला एकादशी पर महिला संत्सग मंडल हनुमानगढ़ टाउन के द्वारा गोशाला में चल रहे पशु चिकित्सालय के निर्माण में सहयोग करते हुए दो पानी की टंकी एक ऊपर का साइज 5 गुणा 10 व एक टंकी निचे टंकी का साइज 8 गुणा 9 के निर्माण के लिए 1,21,000 ( एकलाख इक्कीस हजार ) रुपये का सहयोग किया। आज उसकी नीव रखी । शिलान्यास के अवसर पर पंडित विपिन बिहारी  शास्त्री ने मंत्रोचारणों के साथ पूजा अर्चना करवाई । इस मौके पर महिला मंडल की सदस्य बिमल करवा ने बताया महिला सत्संग मंडल द्वारा प्रतिदिन  सत्संग किया जाता व उस दौरान जो भी रुपये इक्कठे होते है व मंडल के सदस्यों के सहयोग से गौवंश के निमित सहयोग किया जाता है इस सहयोग में 60,000 रुपये महिला मंडल द्वारा व 61,000 गुप्तदान से 1,21,000 रुपये का सहयोग किया है जिससे गोवंश के पीने के पानी की टंकी का निर्माण होगा।  इस मौके पर गोशाला अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया कि महिला संत्सग मंडल का पहले भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है और आज भी सहयोग किया है उसके लिये महिला मंडल के सभी सदस्यों को साधुवाद व आगे भी ऐसी प्रकार बेसहारा, बीमार, एक्सिडेंटल पशुओ का सहयोग करते रहेंगे । इस मौके पर मंडल के निर्मला हिसारिया, रेखा चाचाण, उषा ढाबीवाल, पुष्पा हिसारिया, सुनीता हिसारिया, रंजू, मधु ,भीखी देवी करवा, आशा, चंद्रकांता, आशा सरावगी, पंडित जी ,सुलोचना मीरा तलवाडिया, लक्ष्मी नारायण मंदिर महिला मंडल, रीटा चावला, मीरा पारीक, ललिता खदरिया आदि ने पूजा-अर्चना करवाई व नींव रखवाई। आज निर्जला एकादशी पर जितेंद्र कंदोई परिवार द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।