सार्वजनिक मार्गधिकार पर चारदीवारी निर्माण कर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया

0
150

हनुमानगढ़ । नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा हनुमानगढ़ टाउन नगरीय क्षेत्र में एग्रीकल्चर रिसर्च सब स्टेशन हनुमानगढ़ टाउन व संयंत्र प्रबंधक राजस्थान स्टेट सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड हनुमानगढ़ टाउन द्वारा सार्वजनिक मार्गधिकार पर चारदीवारी निर्माण कर किए गए अवैध अतिक्रमण को आज हटाया गया । इस दल के प्रभारी सहायक अभियंता वेदपाल गोदारा ने बताया मेगा हाईवे रोड पर स्थित संयंत्र प्रबंधक राजस्थान स्टेट सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की चारदीवारी मेन मेगा हाईवे रोड पर बड़ी हुई थी, जिसे आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन के साथ हटाया गया और इसी प्रकार फतेहगढ़ रोड पर स्थित एग्रीकल्चर रिसर्च सब स्टेशन की चारदीवारी को हटाया गया जो मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था । इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता सत्यवीर कटारिया, सहायक अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद यूनस, राजेश पारीक, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्रीमती प्रेमलता पुरी, कार्यवाह स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, वर्क मिस्त्री जीवन सिंह, विद्युत निरीक्षक प्रेम रतन पारीक, स्वच्छता इंचार्ज नवल किशोर, ओमप्रकाश, राजेश भाटी, राकेश कुमार, मूलचंद आदि उपस्थित थे । जिन की टीम ने अतिक्रमण को हटाया व मुख्य मार्ग को साफ किया । इस मौके पर सहायक अभियंता वेदपाल गोदारा ने कहा कि शहर में जहां कहीं भी नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है उसे हटाया जाएगा । इसलिए सभी से निवेदन है कि कोई भी नागरिक सार्वजनिक जगह व नगर परिषद की भूमि पर अतिक्रमण न करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।