कादीसहना के लाल उज्जवल ने किया कमाल, 2गोल्ड 2 सिल्वर पदक के साथ जिले का नाम

0
166

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के कादीसहना पंचायत में कादीसहना गांव के उज्जवल आचार्य ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर तेराकी चैंपियनशिप मैं दो गोल्ड और 2 सिल्वर पदक जीते जिसका अपने गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पंचायत क्षेत्र के कादीसहना ग्राम पंचायत के उज्जवल आचार्य ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले एवं फ्रीस्टाइल मेडले रिले मैं गोल्ड मेडल प्राप्त किया 50 और 100 मीटर बेस्ट स्टोक मैं सिल्वर मेडल प्राप्त किया और जिले का नाम को गोरवान्वित किया शाहपुरा कस्बे के शारीरिक शिक्षक विपिन गौड के पुत्र रिद्धम गौड ने राज्य स्तरीय तेराकि प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल प्राप्त किये जिसे शाहपुरा के जज सुनील कुमार ओझा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया भीमनगर ढीकोला के वीर सिंह मीणा ने दो स्वर्ण पदक जीते भीलवाड़ा जिले ने मिष्टी शर्मा ने 5 गोल्ड मेडल जीत कर तहलका मचा दिया।आदित्य उपाध्याय ने तीन गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर एक ब्रांच मेडल जीते भूमि बघेरवाल ने तीन ब्राच मेडल जीते।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।