हनुमानगढ़।आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास सयुंक्त कर्मचारी संघ के सदस्यो ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का 11 सूत्री मांग पत्र तहसीलदार आकांशा गोदारा को सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल संगठन की प्रदेशाध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आँगनवाड़ी मानदेय कर्मियों की लम्बे समय से मांगे विचाराधीन है जिसके बारे में बार बार सरकार को स्वगत करवाने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई।जिला अध्यक्ष आज कौर ने बताया कि मांगो के सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण संगठन सदस्यो में आक्रोश है जो कभी भी ,आंदोलन का रूप ले सकता है।ज्ञापन में ऑगनबाड़ी कर्मियों को नियमित करने,मानदेय कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु बिना किसी विभागीय कमेटी के 62 वर्ष से 65 वर्ष करने, महिला पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कोटा में पदौन्नति अनुभव व वरियता के आधार पर करने,नई राष्ट्रीय शिक्षानीति के अन्तर्गत ऑगनबाड़ी कर्मियों को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर प्रशिक्षण, ब्रिज कोर्स विभागीय स्तर पर करवा कर पूर्व प्राथमिक शिक्षक बनाने,ऑगनबाड़ी कर्मियों के सेवानियम बनाने एवं मानदेय कर्मियों को सीपीएफ एवं पीएफ योजना से जोड़ने,
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप अकुशल, अर्द्धकुशल एवं कुशल कर्मचारियों को देय मानदेय 18000 वं 19900 की नीति के अनुसार राज्य में भी ऑगनबाड़ी कर्मियों को मानदेय देते हुए केन्द्र व हरियाणा सरकार की तर्ज पर मानदेय के अनुरूप मानदेय कर्मियों को राजस्थान में लाभ देने, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र को जनसंख्या के आधार पर मुख्य आँगनवाड़ी केन्द्र बनाने,शहरी क्षेत्र में भवन किराया आदेशों का सरलीकरण करने, आँगनबाड़ी कर्मियों को नियमित नहीं करने तक पश्चिमी बंगाल की तर्ज पर सेवा को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्ति पर एकमुक्त राशि 3 लाख रुपए देने, ऑगनबाड़ी में कार्यरत समस्त कर्मचारियो को विभाग के कार्यों के अलावा अन्य विभागों के कार्यों में नहीं लगवाने,ग्राम साथीनों के लिए बैठने की जगह स्थायी करने के साथ जाजम बैठक की बकाया राशि एवं यात्रा भत्ता समय पर जमा करवाये जाने की मांग की गई है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला शर्मा,सम्भाग अध्यक्ष सोना चोधरी,जिला अध्यक्ष राजकौर,निर्मला,अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के जिला महामंत्री विजय परीक,रीटा रानी,लक्ष्मी, सुनीता, उर्मिला, कांता, सरोज, कृष् णा, राजरानी, मोनिका,मैना,सुलोचना ,मंजू,जसवंती,सरस्वती,सरोज, इमरती देवी आदि शामिल थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।