गुरू अर्जुनदेव जी महाराज के शहीदे दिहाड़े पर ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई

0
204

हनुमानगढ़। जंक्शन बस स्टेण्ड पर गुरू अर्जुनदेव जी महाराज के शहीदे दिहाड़े पर गुरूवार को ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई गई। छबील की शुरूवात प्रातः 8 बजे सरस्वती क्लासेज के सदस्यों व समूह सिख संगत द्वारा क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली के लिये सुखमनी साहिब के पाठ के भोग व अरदास के साथ शुरू की गई। उक्त छबील में सरस्वती क्लासेज के समस्त विद्यार्थियों ने सहयोग किया। दिनभर सेवादारों ने राहगीरों को शर्बत पिलाकर सेवा की, ताकि इस गर्मी में कोई कंठ प्यासा ना रहे। छबील लगाने के पीछे मानना है कि जो यातना गुरु अर्जुन देव ने सहन की वैसी यातना किसी को भी न मिले। आयोजन समिति के निदेशक रोहित शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी में जल सेवा मानव जीवन की सबसे बड़ी सेवा है। गर्मी के दिनों में पानी के भाव में न जाने कितनी जानें चली जाती है, यदि प्यासे को पानी मिल जाए तो वह उसके लिए जीवन दान है, इसलिए गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाने की सेवा करनी चाहिए, ताकि दूसरों का जीवन बचा सकें। उन्होंने कहा कि मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की सेवा करना चाहिए। इस मौके पर सैकड़ों सेवादारों ने सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक छबील पर सेवाएं दी। इस मोके पर पवन शर्मा, राकेश उस्ताद, असलम खान सहित समस्त विद्यार्थियों ने सेवाए दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।