9 माह से परिवादी को राजस्थान में चिरंजीव बीमा योजना का लाभ नहीं मिला

0
125

भीलवाड़ा सीएमएचओ की शिकायत और हर बार जांच उसी सीएमएचओ के पास

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान सरकार की चिरंजीव बीमा योजना के लाभ के लिए परिवादी रवि शंकर सोनी पिछले 9 माह से भटक रहा है और भीलवाड़ा का स्वास्तिक हॉस्पिटल एवं भीलवाड़ा सीएमएचओ चिरंजीव बीमा योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं और परिवादी रवि शंकर सोनी 25 से अधिक बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं लेकिन जांच वापिस से सीएमएचओ के पास चली जाती है और सीएमएचओ जांच में तकनीकी और फर्जी रिपोर्ट बनाकर सरकार सरकार के मंत्री प्रशासनिक अधिकारी सभी को गुमराह कर रहा है परिवादी रवि शंकर सोनी ने भीलवाड़ा सीएमएचओ को पद मुक्त करने की मांग की एवं स्वास्तिक हॉस्पिटल पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लुटेरे हॉस्पिटल को सीज कर बंद करने की मांग रखी जानकारी के अनुसार उपखंड स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को पंचायत समिति परिसर के राजीव गांधी केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत जनसुनवाई मैं अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत एवं शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव तहसीलदार नारायण लाल जीनगर विकास अधिकारी अमित कुमार जैन एवं पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह ब्लॉक सीएमएचओ सुनील कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में परिवादी रविशंकर सोनी ने चिरंजीव बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग की और भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच से हटाने की मांग करते हुए स्वास्तिक हॉस्पिटल को सीज कर बंद करने की मांग की।

प्रशासनिक अधिकारियों ने 9 महीने से चल रही प्रशासनिक तरीके से जांच करने का आश्वासन दिया परिवादी रविशंकर सोनी ने कहा कि पिछले 9 महीने से प्रशासन जांच के नाम पर समय व्यतीत कर रहे लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है जहां सरकार सबको निरोगी रहने के लिए निशुल्क कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था करा रही है और अस्पताल मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे हैं शिकायत करने पर अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और परिवादी को परेशान किया जा रहा है परिवादी ने बताया कि राष्ट्रपति राज्यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोक सभा स्पीकर ओम बिरला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं परसादी लाल मीणा चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया मानव अधिकार आयोग भीलवाड़ा जिले के शिव प्रकाश नकाते एवं आशीष मोदी कलेक्टर अतिरिक्त कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत सीएमएचओ मुस्ताक खान भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडीया विधायक कैलाश मेघवाल महेश शर्मा राजस्थान सरकार मंत्री रामलाल जाट राजस्थान सरकार मंत्री परसादी लाल मीणा राजस्थान चिकित्सा मंत्री उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह अंशुल सिंह सुनीता यादव और कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते के पैर पकड़ चुके हैं मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी स्टैंड पर मैं खुश नहीं हूं मेरा कार्य नहीं हुआ की फोटो वायरल की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने का पोस्टर चाखेड आमसभा में दिखा चुके हैं।

तीन बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जाने के बाद भी परिवाद और प्रकरण पर चर्चा नहीं हुई आदि राजस्थान सरकार के मंत्री नेता प्रशासनिक अधिकारी से स्वयं मिलकर एवं पत्र लिखकर बता चुके हैं और 9 महीने से सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बार बार हर बार सीएमएचओ के पास कार्रवाई आने के कारण निस्तारण नहीं हो पा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।