अनाज मंडी पल्लेदार मजदूर युनियन का 7वां सम्मेलन समपन्न

0
166

हनुमानगढ़। जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में अनाज मंडी पल्लेदार मजदूर यूनियन (सीटू) शाखा हनुमानगढ़ जंक्शन का 7वां सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता कॉमरेड वाली शेर कॉमरेड मुकद्दर अली कामरेड सहीराम 3 सदस्य अध्यक्ष मंडल ने की। सम्मेलन में सबसे पहले नोहर के नौजवान बैंक मैनेजर विजय कुमार को जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई और गायक सिद्धूमूसेवाला को श्रद्धांजलि दी गई उसके उपरांत उद्घाटन भाषण में बोलते हुए सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने बताया कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के चलते इस बार पूरे राजस्थान में ऐफसीआई  के द्वारा गेहूं की खरीद नहीं की गई जिससे अनाज मंडियों के हम्माल ,लोडिंग अन लोडिंग, करने वाले मजदूर झराई सफाई करने वाले धानक मजदूरों का काम खत्म हो गया और एफसीआई के हजारों मजदूर खाली हो गए कुल मिलाकर ये आंकड़ा तीन लाख के करीब राजस्थान में बैठता है मोदी सरकार की कॉर्पाेरेट प्रस्त नीतियों के चलते ही यह हालात बने हैं पूरे प्रदेश में भंयकर बेरोजगारी है और इनके चलते हुए पहली बार 50 किलो बैग से 70 किलो का बैग हो गया और मजदूरी घटा दी गई और अनाज मंडियों में मजदूरों का भयंकर शोषण हो रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आने वाले समय में हनुमानगढ़ जिले के तमाम अनाज मंडियों में कार्य करने वाले मजदूरों को संगठित कर एकजुट होकर तीखा संघर्ष करने पर बल दिया सम्मेलन को सीटू जिला महासचिव शेर सिंह शाक्य ने समापन करते हुए बताया कि मजदूर के पास शिवाय एकता और संघर्ष के कोई रास्ता नहीं बचा ऐसे दौर में जब पूरे देश के सार्वजनिक संपत्तियों को भाजपा की मोदी सरकार अपने कॉर्पाेरेट घराने के मित्रों को औने पौने दामों में दे रही है उनसे किसी भी प्रकार की राहत की उम्मीद करना बेमानी है तमाम मुद्दों को संगठित होकर संघर्ष करना ही पड़ेगा इसके उपरांत नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष कामरेड मुकद्दर अली उपाध्यक्ष कामरेड वलीशेर कोषाध्यक्ष कामरेड गुरमेल सिंह सचिव कामरेड सुल्तान खान सह सचिव कामरेड तरसेम सिंह कामरेड नारायण राम कामरेड सत्रोहन कामरेड वारिस अली मकबूल खान कामरेड रणजीत कुमार कामरेड गुरनायब सिंह सहीराम,दद्न को कमेटी सदस्य चुना गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।