गुरू अर्जुनदेव जी के शहीदे दिहाड़े पर विशाल समागम का आयोजन, गुरवाणी से किया संगत को निहाल

0
286

हनुमानगढ़। सिखों के पांचवें गुरु और शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर रविवार को जंक्शन के गुरुद्वारा दशमेश पिता जी में विशाल समागम का आयोजन किया गया। सुबह से ही गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन समागम आयोजित किए गए। गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं ने छबीले लगाकर लोगों की सेवा की। गुरुद्वारा के प्रधान रेशम सिंह ने बताया कि 3 जून को श्री अखंड पाठ साहिब के प्रकाश करवाये गये जिनके भोग रविवार को प्रातः शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली के कामना की अरदास के पश्चात भोग डाले गये जिसके पश्चात विशाल समागम का आयोजन किया गया। समागम में कथावाचक गुरप्रीत सिंह आनंदपुर साहब वाले, रागी जत्था भाई दता सिंह भाई मनिंदर सिंह, रागी जत्था बीबी हरमीत कौर खालसा गोलूवाला ने गुरु अर्जुन देव जी की कुर्बानियों के बारे में संगत को बताया। समागम में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में हाजिरी लगाई। समागम में नगरपरिषद हनुमानगढ़ के सभापति गणेशराज बंसल, पार्षद स्वर्ण सिंह, पार्षद मनोज बड़सीवाल का गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सरोपा देकर सम्मानित किया। समागम में कथावाचक भाई गुरप्रीत सिंह ने कीर्तन कर व गुरमत विचारों द्वारा संगत को गुरु चरणों के साथ जोड़ा और गुरु अर्जुन देव जी की शहादत पर विचार सांझे किए। इस मौके पर रेशम सिंह, बलदेव सिंह, प्रीतम सिंह मान, चुड़ सिंह, हैड़ ग्रंथी बाबा वीरेन्द्र सिंह, मक्खन सिंह सहित अन्य सेवादारों ने सेवाएं दी। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।