हनुमानगढ़। जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में राजस्थान सीड्स कारपोरेशन मजदूर यूनियन सीटू से संबंधित का 7वां सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत बसंत सिंह झंडारोहण के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत सिंह, जामुन पासवान, मिथिलेश सिंह ने की। सम्मेलन में उद्घाटन भाजपा के तौर पर बोलते हुए सीटू महासचिव शेर सिंह शाक्य ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के चलते लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। महंगाई की हालत सभी के सामने हैं, महंगाई दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन कर देश के मजदूर वर्ग को गुलाम बनाने का काम कर रही है। केंद्र सरकार देश के तमाम उपकरणों को जैसे रेल, हवाई जहाज ,एलआईसी, बैंक, एफसीआई, कोयला एवं अन्य उपक्रम देश के बड़े सेठों को मोदी सरकार बेच रही है। स्वास्थ्य शिक्षा बेरोजगार के हालात लगातार खराब हो रहे हैं समय की जरूरत है कि मजदूरों को अपने संगठन को मजबूत कर संघर्षों को तेज करना होगा। समापन भाषण के तौर पर बोलते हुए सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने मजदूरों से आह्वान किया कि मजदूर वर्ग के सामने अपनी वर्गीय चेतना को बढ़ाते हुए संघर्षों को तीखा करना होगा तभी हम हमारे हकको को हासिल कर पाएंगे। इस मौके पर गुरनायब सिंह, महावीर सिंह, रणजीत सिंह ने बधाई संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में मलकीत सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से सात मेमोरी कमेटी चुनी गई जिसमें बसंत सिंह को अध्यक्ष ,बहादुर सिंह चौहान को सचिव, मिथिलेश सिंह को उपाध्यक्ष, संतोष शाह उप सचिव, अरविंद सिंह मुंशी को कोषाध्यक्ष, राजकुमार,शंभू ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।