राष्ट्रीय गोजू रियो कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
149

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय गोजू रियो कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ जंक्शन जाट भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, समाजसेवी प्रोफेसर सुमन चावला, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेम चंद शर्मा, यादवेंद्र शर्मा, पार्षद जगदीश सिंह विक्की, ओम प्रकाश सैनी, निपेन शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के रामचंद्र महाजनी ने की। उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारत से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर की। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने आत्मरक्षा के विभिन्न टेक्नीक अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि तनाव एवं चिन्ता के इस दौर में खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य का इस तनावपूर्ण, चिन्तामय एवं प्रदूषित वातावरण से मुक्त कर सकते हैं। खेल ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है अपितु तनाव, चिन्ता, अनिश्चितता, उत्तेजना आदि से भी मुक्त कर, आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए एक अच्छा जीवनयापन करने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल खिलाड़ी में नेतृत्व करने की क्षमता पैदा करता है। किसी भी प्रतियोगिता में जीत को हासिल करने के लिय एक कुशल नेतृत्व की आवश्यकता होती है जो खिलाड़ियों की कार्यकशुलता को देखते हुए उनको सही समय में कहाँ पर प्रयोग में लाना है और टीम के सभी खिलाड़ियों में एकता स्थापित करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि खेलों में लगातार परिश्रम करने से खिलाड़ी स्वयं को एक अच्छे स्तर पर ले जाने में समर्थ हो जाते हैं। खिलाड़ियों का अथक परिश्रम उन्हें अच्छे प्रदर्शन पर उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर भी प्रदान करती है और इसके आधार पर खिलाड़ियों की विभिन्न विभागों में नौकरियों के अवसर प्रदान किये जाते हैं और उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर भी आसीन किया जाता है। और विभाग में अपने अच्छे प्रदर्शन के लिये सम्मानित भी किया जाता है। लगातार और लम्बे समय तक परिश्रम करने की क्षमता से वे कहीं भी कार्यरत होकर लक्ष्य प्राप्त करने में सक्षम रहते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल एवं जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ी के जीवन में ऐसे बहुत से नैतिक मूल्यों का समावेश हो जाता है जो स्वस्थ जीवन का आधार है। जैसे संयम, त्याग, परिश्रम, इन्द्रियों को काबू में लाने की कला, आत्म विश्वास, मुस्तैदी, एकाग्रता, आदर सत्कार, सहनशीलता, भाई चारा, अनुशासन इत्यादि। ये नैतिक मूल्य जीवन की किसी भी कठिनाईयों या परिस्थिति में आपको सुदृढ़ बनाते हैं एवं जीवन को अपने नियमों के अनुसार यापन करने में सहायता करते हैं।  कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के चेयरमैन विजय सिंह चौहान एवं कोच देवेंद्र राजपूत ने अतिथियों का समृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। कोच देवेंद्र राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 6 जून को समारोह पूर्वक होगा जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।