ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक समपन्न

0
250
हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ के द्वारा आयोजित ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक समपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर सी.एस. परमार ने की। कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर सी.एस. परमार ने बताया कि आरसेटी जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार देने का माध्यम है। उन्होने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती है जिसके लिए बैक उन्हे आर्थिक सहयोग भी करेगा। उन्होने महिलाओं को व्यवसाय में कामयाब होने का गुरमंत्र देते हुए कहा कि व्यवसाय को कामयाब करने के लिये छोटी छोटी बारिकियों पर कार्य करना आवश्यक है अगर आप बारिकियों का ध्यान रखते हुए और मधुर व्यवहार से ग्राहक को संतुष्ट करते है तो जो माउथ पब्लिकसिटी आपका ग्राहक आपके लिये करेगा वो ही आपके व्यवसाय को कामयाब करने में सार्थक होगी। उन्होने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको दिया गया प्रशिक्षण तभी सफल होगा जब आप इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ करेगे। उन्होने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के युग में आप कोई भी व्यवसाय करे अनेकों लोग आपकी आलोचना करेगे परन्तु आप अपनी मेहनत पर विश्वास रखते हुए सही नियत से कार्य करे और आपका काम आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा। कार्यक्रम में ग्रहणी रानु परमार ने आरसेटी की सराहना करते हुए कहा कि आरसेटी मात्र ऐसी संस्था है जो आपकों अनेक प्रशिक्षण, सुविधाएं, घर जैसा माहौल एवं प्रतिस्पर्द्धा के युग में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देती है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कोई अपना अपने की इतनी सहायता नही करता जितना आरसेटी देश की महिलाओं के लिए कर रही है। संस्था निदेशक सी.एस. परमार ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 28 प्रतिभागियो को मास्टर ट्रैनर मनप्रीत सोनी ने प्रशिक्षण दिया है। साथ ही बैक मित्र के 25 प्रशिक्षणार्थियों को संस्था अनुदेशक मुकेश कुमार व अनिल राठौड़ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना ही आरसेटी का प्रथम व मुख्य उद्देश्य है। ज्ञात रहे कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके दौरान निःशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया और सभी उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़े ताकि वह अपना स्वरोजगार स्वयं कमा सके और आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम के तहत आरसेटी निदेशक सीएस परमार की पदौन्नति पर स्टॉफ के सदस्यों द्वारा उनका पगड़ी व माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। संस्था सदस्यों ने बताया कि डायरेक्टर परमार के निर्देशन में संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षो डबल ए ग्रेडिंग का सम्मान प्राप्त किया है और पूरे राजस्थान की आरसेटी में अपनी अलग पहचान बनाई है।  इस मौके पर स्टॉफ सदस्य मनप्रीत सोनी, मनप्रीत कौर, अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल राठौड़, गणेशराम, रितिक अरोड़ा, महेन्द्र प्रताप, सुरज कुमार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।