जिला स्तरीय युथ पुरुष एवं महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
184

हनुमानगढ़। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा जिला स्तरीय युथ (2004-2005 ) पुरुष एवं महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 मई को जय दादी अम्मा सती स्पोर्ट्स बॉक्सिंग अकैडमी भादरा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ परवेज अहमद कुरेशी, भादरा ने की। आयोजन सचिव सुनील कुमार बॉक्सिंग कोच ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी जून माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 48 किलो भार वर्ग में रूपेश कुमार, 51 किलो भार वर्ग में अमित, 54 किलो भार वर्ग में मनीष, 57 किलो भार वर्ग में कार्तिक, 60 किलो भार वर्ग में अंकित, 63 किलो भार वर्ग में अमन सोलंकी, महिला वर्ग में 48 किलो भार वर्ग में अनु विजेता रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।