गिरिया सरपंच ने कहा अनपढ़ हूं ना समझ नहीं, वार्ड पंच आये समर्थन में

0
192

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र मै गीरडीया पंचायत में महिला सरपंच की जगह अन्य दबंग व्यक्ति द्वारा कामकाज करने की जानकारी के बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच बिठा दी घटना की सच्चाई जानने के लिए मीडिया कर्मी पंचायत पहुंचे देखा और सरपंच से बातचीत की सरपंच ने एवं वार्ड पंचों ने सोशल मीडिया पर चल रही है सूचना और जानकारी को अफवाह बताया और कहा कि यहां पर सारा काम काज महिला सरपंच एवं महिला उपसरपंच करवा रही है कभी-कभी सहयोग के लिए उनके रिश्तेदारों से मदद ले लेते हैं इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है इस बात का समर्थन वार्ड पंचों ने भी किया गौरतलब है गिरडीया पंचायत में सीमा देवी भील सरपंच मनसा देवी गुर्जर उपसरपंच दयाराम खारोल कंचन देवी दरोगा मनसा देवी गुर्जर हरदेव गुर्जर अनूप देवी भील इंदिरा गुर्जर सांवरलाल कुमार दुदाराम बलाई नंद लाल खारोल वार्ड पंच है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।