जण्डावाली को नशा मुक्त कर बनायेगे रॉल मॉडल

0
128

हनुमानगढ़। निकट गांव जण्डावाली में ग्राम सुधार कमेटी द्वारा पिछले लम्बे समय से गांव को नशामुक्त किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप शनिवार को गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में गांव में नशा कर रहे अनेकों लोगों ने स्वेच्छा से अपनी जांच करवाकर वरिष्ठ चिकित्सकों से नशा छोड़ने के लिए परामर्श दिया व साथ ही निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। उक्त शिविर राष्टीय मानसिक स्वास्थय कार्यक्रम के तहत लगाया गया। उक्त शिविर में 70 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से अपनी जांच करवाई व स्वास्थय लाभ लिया। स्वास्थय केन्द्र प्रभारी डॉ. अमन चौधरी ने बताया कि गांव को नशा मुक्त करने के लिए जागरूक नागरीकों द्वारा ग्राम सुधार कमेटी का गठन किया गया है और उक्त कमेटी के व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरप्रीत सिंह ढिल्लों के प्रयासों से यह शिविर लगाया गया है। डॉ. ओपी सोलंकी ने बताया कि जांच किये गये ग्रामीणों में एलकोयल, गुटका जैसा नशा तो था परन्तु अधिक मात्रा में चिट्टे का सेवन करने वाले लोग सामने आये जो स्वयं चिट्टा छोड़ना चाहते थे। इन सभी लोगों से परामर्श कर उचित चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होने बताया कि नशा तभी छोड़ा जा सकता है जब पूरा गांव एक साथ हो और जब पूरे गांव ने एक साथ होकर यह मुहिम चलाई तो उसके सकारात्मक परिणाम उक्त शिविर में दिखाई दे रहे है। उन्होने कहा कि अगर इसी तरह ग्रामीण जागरूक होकर कार्य करेगे तो जल्द ही जण्डावाली नशा मुक्त गांव बन जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।