दो दिवसीय महोत्सव के तहत श्रीरामायण पाठ का भोग, अटूट बरता भण्डारा

0
84

हनुमानगढ़। श्री संकट मोचन बालाजी धाम सेक्टर नंबर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव 2022 धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के अंतर्गत 27 मई शुक्रवार को प्रातः रामायण पाठ प्रारंभ हुआ और 28 मई को प्रातः 8 बजे रामायण पाठ के भोग के पश्चात सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में पंडित विकास शर्मा व पंडित मनोज शर्मा में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमानों द्वारा सपरिवार पूजा अर्चना करवाई व शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर पूर्णाहुति डलवाई गई। जिसके पश्चात बाबा का भंडारा बरताया गया। सैकड़ों भक्तों ने बाबा के समक्ष माथा टेका और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पवन अग्रवाल द्वारा सपरिवार रामायण पाठ का पूजन करवाया गया। भंडारे का आयोजन पंडित हीरालाल शर्मा एवं परिवार द्वारा किया गया। मन्दिर समिति के महामंत्री भारत भूषण कौशिक ने बताया आज रात को बाबा विशाल जागरण हाोगा जिसमें विशेष आमंत्रित कलाकार दिल्ली के उदय चंद, किशोरी कनिष्का ,स्थानीय कलाकार देव चुघ और कुमार नीरज बाबा के भजनों का गुणगान करेगे। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष सुमित रणवा, कार्यकारी अध्यक्ष मांगू सिंह शेखावत, बनवारी कूकना, शेरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, राम गोपाल गोदारा, कुमार नीरज, संदीप कटारिया, वीरेंद्र शर्मा, सुनील भारद्वाज, गुरचरण धूड़िया, साजन व पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।