आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

0
229

हनुमानगढ़। तहसील स्तर पर आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने शुक्रवार को टिब्बी उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व राज्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपखण्ड कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को स्थाई करने और ग्रेज्यूटी लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सरकार विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओ एवं विभिन्न सूचनाओं को धरातल पर पहुंचाने का कार्य भलीभांति कर रहे है तथा कोविड- 19 व लॉकडाउन व इसके उपरान्त भी घर-घर जाकर सर्वे करना व लोगो को जागरूक करना एवं वैक्सीनेशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर फन्टलाईन वर्कर के रूप में काम किया। अब तो आनलाईन कार्य भी हमसे करवाया जा रहा है। इसके अलावा प्री-प्राईमरी शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान हमारे द्वारा दिया जा रहा है। वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्य अंशकालिक कार्य ना रहकर पूर्ण कालिक कार्य हो गया है। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्णय दिनांक 25.04.2022 सिविल अपील न० एस 3153 का 2022 में हमारे कार्य को अशकालिक कार्य के स्थान पर पूर्ण कालिक माना है और आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद को वैधानिक माना है इसके अलावा हमे मानदेय कर्मी ना मानते हुए राज्य सरकार का कर्मचारी का दर्जा दिया गया है। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णय अनुसरण में आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मानदेय के स्थान पर वेतनमान में संशोधित करते हुए स्थाई कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया जाये व उसी अनुसार सभी प्रकार का भुगतान किया जाये। और कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने बाल विकास विभाग की मंत्री को ज्ञापन में लिखा है कि आप तो हमारी विभाग की राज्यमंत्री है आपको तो भलीभांति से जानती हैं। की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका किस प्रकार कार्य करती है और आपके द्वारा दिए गए हर कार्य को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करते हैं इसलिए आपसे आशा करती हैं कि आप इस नाते से हमारे पक्ष में आगे की कार्यवाही करे।कार्यकर्ता सरोज ज्याणी ने बताया कि इससे पूर्व भी हम जिला कलेक्टर महोदय के नाम माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं और आगामी 3 जून वार शुक्रवार को संगरिया उपखंड अधिकारी महोदय के माध्यम से हमारी केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन देने वालों में रजनी यस पाल कौर  गंगा विश्नोई सुमित्रा संगीता,रानी जीनागल, कमलजीत कौर, आनंद कंवर,नरेश कुमारी, रेनू ,शारदा कृष्णा सरोज जानी उमा पाल माया, किरण आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।