मनरेगा का काम शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
152

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय खेत मजदूर युनियन हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जिला परिषद पर प्रदर्शन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को गांव जण्डावाली की ग्राम पंचायत में मनरेगा का काम शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कामरेड़ रघुवीर वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत जण्डावाली में मनरेगा के 2022-23 का कार्य अभी भी शुरू नहीं किया गया है जिसके कारण करीब 2 हजार 268 मजदूर बेरोजगार बैठे हैं जबकि नहर बन्दी के दौरान नहर की साफ सफाई का कार्य भी चल सकता था लेकिन वो समय भी निकल चुका है। मनरेगा के कार्य से गांव के मजदूरों को रोजगार मिलता है और अब जो समय चल रहा है उस समय में ग्रामीणों को केवल मनरेगा से ही रोजगार मिल सकता है। ग्रामीणों ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर गांव में मनरेगा का कार्य अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा सौपे गये ज्ञापन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हमारा व्यापक प्रयास रहेगा कि इसी पखवाड़े में मनरेगा का कार्य शुरू करवा दिया जायेगा, इसके अलावा उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार मनरेगा कार्य में कोई परेशानी आने पर सीधा मुझसे सम्पर्क पर उसका तुरन्तर प्रभाव से समाधान करवाया जायेगा।  ग्रामीणों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चेतावनी दी कि अगर आगामी एक सप्ताह में मनरेगा कार्य शुरू नही होता तो जिला परिषद कार्यालय पर बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर मक्कासर सरपंच बलदेव मक्कासर, गुरनायब सिंह, रिछपाल सिंह, सीता, सुमन देवी, कैलाश, नीतू, विद्या देवी, भुपेन्द्र कुमार, रोशनी, रानी व अन्य ग्रामीण मौजूद थें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।