भाखड़ा की नहरों में पानी चलाने की मांग, मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

0
206

हनुमानगढ़। भाखड़ा सिंचाई परियोजना समिति हनुमानगढ़ द्वारा गुरूवार को मुख्य अभियंता को भाखड़ा रेगुलेशन लागू करने की मांग को लेकर भाखड़ा नहर परियोजना चौयरमैन विजय सिंह जांगू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वितरिका जल वितरण समिति अध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने बताया कि भाखड़ा नहर परियोजना की सबसे लंबी नहर बन्दी इस वर्ष हुई है जिसके कारण किसानों मे भारी रोष है लेकिन अधीकारियो द्वारा अभी भी की जा रही अनदेखी के कारण भाखड़ा का किसान परेशान है और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी भाखड़ा की अनदेखी की जा रही है।  उन्होने बताया कि भाखड़ा से हजारों किसानों के घरों में खुशहाली आती है और बंदी के नाम पर आज उन सभी किसानों के चेहरों पर मायुसी छाई है। उन्होने बताया कि कलोजर के पश्चात पानी छोड़ा जा रहा है तो भाखड़ा रेगुलेशन चालू करवाया जाये, क्योकि किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। नहरो में रेगुलेशन के अनुसार बराबर वितरण किया जाये जिससे किसानों की बुआई व जुताई कार्य समय पर पूर्ण हो सके। मुख्य अभियंता ने बताया कि पौड़ बनाकर जल्द ही भाखड़ा में पानी छोड़ दिया जायेगा जिस पर काश्तकार शांत हुए। इस मौके पर उपभोक्ता संगम अध्यक्ष बलराज सिंह, अध्यक्ष विनोद कड़वासरा, अध्यक्ष कृष्णलाल, राजेन्द्र कुमार भाम्भु, राजेन्द्र बिश्नोई, एमएमके, अध्यक्ष लालजीत सिंह, मोहम्मद बक्श किकरवाली  व अन्य बीके अध्यक्ष मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।