स्कूटी प्राप्त करने वाली बेटियों का विद्यालय में अभिनंदन

0
140

हनुमानगढ़। काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत दून स्कूल की छात्राओं को राज्य सरकार ने स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। गुरूवार को दोनो छात्राओं व अभिभावकों का विद्यालय में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विरेन्द्रपाल सिहाग, निदेशक लक्ष्मीनारायण कस्वां व अन्य सदस्यों द्वारा माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। प्रबंधक समिति के सदस्यों ने कहा कि विद्यालय परिणाम हर वर्ष उत्कृष्ट रहता है और विद्यालय की बेटियों ने स्कूटी लेने की परम्परा कायम की हुई है। उन्होने बताया कि इससे पहले भी विद्यालय की होनहार बेटियों को स्कूटी मिली है जिससे स्कूल, अभिभावकों, अध्यापकों व जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी वर्तमान में प्रशासनिक व प्राईवेट कम्पनियों में उच्च स्तर पर सेवा कर रहे है। कुछ माह पूर्व संस्था की एक छात्रा की राजस्थान प्रशासनिक सेवा में भी चयन हुआ है जो बड़े गौरव की बात है। इस मौके पर संस्था प्रधनाचार्य गमदूर सिंह, कान्वेट प्रधानाचार्य नीतू स्वामी, कॉलेज प्रभारी राहुल देव, संस्था सदस्य मनीषा छाबड़ा, विजय लक्ष्मी, गीता कौर, माया  देवी, तलविन्द्र सिंह, मुराद अली, अनुज आदि ने छात्राओं को बधाई दी। अभिभावकों में मनोज शर्मा, नेतसिंह राजपूत, सुदेश सिंह, बलविन्द्र सिंह ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे वातावरण के कारण बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।