इस आदमी ने ‘कुत्ता’ बनने के लिए खर्च किए 12 लाख रुपये, देखें ये चौंकाने वाली तस्वीरें

0
735

इंसान अमीरी के सपने देखता है, घूमने फिरने के या कुछ अलग करने के सपने देखता है लेकिन कुछ लोगों की अजीब से सपने होते हैं, जैसे ‘कुत्ता’ बनने का सपना देखना? भले ही, यह आपको अजीब और बकवास लगे लेकिन जापान में एक आदमी ने कुत्ते की तरह देखने के लिए लगभग 12 लाख रूपये खर्च किए हैं।

सोशल मीडिया पर आदमी ने इसकी खुद जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर अब इस घटना की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। पब्लिक हैरान है कि कोई आदमी ‘कुत्ता’ क्यों बनना चाहेगा? हैरान करने वाली बात ये है कि शख्स ने लगभग 12 लाख रुपये खर्च कर खुद को collie नस्ल के डॉगी में तब्दील किया है।

जापानी न्यूज आउटलेट news.mynavi के अनुसार, ‘Zeppet नाम की एक प्रोफेशनल एजेंसी ने इस कॉस्ट्यूम को 40 दिनों में डिजाइन किया है, जिसकी लागत 20 लाख येन (भारतीय करेंसी में लगभग 12 लाख रुपये) है। यह एजेंसी बड़ी संख्या में फिल्मों और विज्ञापनों आदि के लिए मूर्तियां उपलब्ध करवाती है। इसके साथी ये जापान में मशहूर मैस्कट् कैरेक्टर्स (Mascot characters) की कॉस्ट्यूम्स भी बनाती है।

हालांकि, जब Toko से पूछा गया कि उन्होंने इसी नस्ल के कुत्ते को क्यों चुना? तो उन्होंने बताया कि मैंने कोल्ली (Collie) नस्ल के कुत्ते को इसलिए चुना क्योंकि जब मैं कॉस्ट्यूम पहनता हूं तो एकदम असली डॉग लगता है। यह मेरा सबसे पसंदीदा जानवर भी है, जो मुझे काफी क्यूट लगता है। इसके अलावा, मुझे लगता है कि मेरे लिए एक बड़ा जानवर अच्छा रहेगा और असली लगेगा। इसलिए मैंने कोल्ली बनने का फैसला किया। दरअसल लंबे बालों वाले कुत्ते इंसानी फिगर को आसानी से गुमराह कर सकते हैं।

देखें तस्वीरें-