नशे से सम्बंधित व्यक्ति की गाव का कोई भी व्यक्ति नही करवायेगा जमानत

0
98
– गांव जण्डावाली के ग्रामीणों की अनूठी पहल
हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत जण्डावाली में नशे की रोकथाम के लिए गांव के ग्रामीणों ने पहल की है। अगर कोई ग्रामीण नशा छोड़ने के लिए आगे आएगा तो ग्राम सुधार कमेटी उसकी हर संभव मदद करेगी। बुधवार को गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया व समस्त ग्रामीणों ने नशे को भगाना है, गांव को बचाना है… के नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। महापंचायत के बाद नौजवानों ने नशा मुक्त गांव के उद्देश्य से रैली निकाली। वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में करीब 50 से ज्यादा नौजवान नशे की चपेट में आ चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई नशे का कारोबार करने या नशा करने वाला कोई व्यक्ति पकड़ा गया तो गांव का कोई भी व्यक्ति पुलिस से उसकी न तो जमानत करवाएगा और ना ही उसके पक्ष में थाने में जाएगा। उन्होने कहा कि हमें एकजुट होकर नशे जैसी भयंकर बीमारी से लड़ना होगा। अगर कोई नौजवान नशा छोड़ना चाहता है तो कमेटी इस मुहिम के तहत उसकी हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर हरप्रीत सिंह ढिल्लो, पूर्व डायरेक्टर रूप सिंह, तरसेम कुमार, आरफ खां, मुस्ताक पठान, इकबाल खां, बलराज सिंह, सतपाल सत्ती, पम्मा, कुदरन अली, बीरा सिंह, दारा, मेजर मान, राजेन्द्र कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।