कांग्रेस के पंजे को मजबूती देने के लिए उपचुनाव में भारी मतों से जीतना जरूरी – गणेशराज बंसल

0
216

– वार्ड 60 में कांग्रेस प्रत्याक्षी के पक्ष में सभापति ने मांगे वोट
हनुमानगढ़। 
नगर परिषद हनुमानगढ़ में तीन वार्डाे के उपचुनाव के लिए मतदान 29 मई को होगा। चुनाव मैदान में वार्ड नंबर 60 से कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र यादव के लिए नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल ने घर-घर जाकर वोट मांगे साथ ही चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि नगर परिषद में कांग्रेस का बहुमत होने के कारण शहर में हर जगह विकास कार्य चार गुनी रफ्तार से हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस रफ्तार को और बढ़ाना है तो जरूरी है कि इस उपचुनाव में भी कांग्रेस का प्रत्याशी विजई हो। उन्होंने कहा कि रूपेंद्र यादव और उनके पिता बलराम यादव ने पिछले लंबे समय से वार्ड 60 में प्रत्येक व्यक्ति की सहायता की है और इन्हीं के परिवार से स्व. अशोक यादव इस वार्ड से पूर्व में पार्षद थे। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील की कि 29 मई को अधिक से अधिक हाथ के निशान पर मोहर लगाकर कांग्रेस के पंजे को और मजबूत करें। कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह पिछले लंबे समय से स्व अशोक यादव ने वार्ड वासियों के कार्यों को मजबूती से करवाते हुए उनकी समस्याओं का हल करवाया है उन्ही के मार्गदर्शन पर चलते हुए वह भी वार्ड की सेवा करेंगे। सोमवार को आयोजित सभा में मीणा समाज एवं धानका समाज के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत से विजई बनाने के लिए समर्थन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।