गौमाता के लिए गौशाला में 12 पंखे भेंट

0
214

हनुमानगढ़। तपती भयंकर गर्मी में जहां मानव जीवनयापन बिना कूलर, एयर कंडीशनर के संभव नहीं है वही गौ माता की पीड़ा को समझते हुए शिव कुटीर महिला मंडल आईटीआई कॉलोनी एवं श्री श्याम प्रभातफेरी मंडल सेक्टर 11बी द्वारा रविवार को दो केएनजे गौशाला में 12 पंखे भेंट किए गए। शिव कुटीर महिला मंडल एवं श्री श्याम प्रभातफेरी मंडल के सदस्यों ने बताया कि तपती गर्मी में गौ माता को राहत देने की इच्छा से गौशाला में समस्त सदस्यों के सहयोग से 12 पंखे भेंट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर गौशाला को किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो मंडल हर समय उनकी सहयोग एवं सहायता के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि इस धरती पर गो सेवा से बड़ा पुण्य कोई दूसरा नहीं है और हिंदू धर्म में गौ को माता का स्थान दिया गया है। उन्होंने आमजन से निरंतर गौ सेवा में सहयोग करने की अपील की। गौशाला समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा, उपाध्यक्ष कृष्ण चाहर एवं कोषाध्यक्ष सुभाष सिहाग ने शिव कुटीर महिला मंडल एवं श्री श्याम प्रभातफेरी मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।