श्रीमद् भागवत ज्ञान महोत्सव कथा के तीसरा दिन राजा परीक्षित की कथा सुनाई

0
133

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पर कलश स्थापना के उपलक्ष पर आयोजित राज्यास गांव मे संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के तीसरे दिन पंडित पवन शास्त्री आगूचा वाले महाराज ने परीक्षित की जन्म कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि जब राजा परीक्षित माता के गर्भ में थे, उसी समय अश्वत्थामा ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग परीक्षित की मां उत्तरा के गर्भ पर किया। उन्होंने बताया कि उत्तरा ने भगवान श्री कृष्ण को पुकारा। भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा के गर्भ की स्वयं रक्षा की। कहा कि एक बार परीक्षित महाराज वन में चले गए। उनको प्यास लगी तो समीक ऋषि से पानी मांगा। ऋषि समाधि में थे, इसलिए पानी नहीं पिला सके। परीक्षित ने सोचा कि साधु ने अपमान किया है। उन्होंने मरा हुआ सांप उठाया और समीक ऋषि के गले में डाल दिया। यह सूचना पास में खेल रहे बच्चों ने समीक ऋषि के पुत्र को दी। ऋषि के पुत्र ने शाप दिया कि आज से सातवें दिन तक्षक नामक सर्प आएगा और राजा को जलाकर भस्म कर देगा। समीक ऋषि को जब यह पता चला तो उन्होंने दिव्य दृष्टि से देखा कि यह तो महान धर्मात्मा राजा परीक्षित हैं और यह अपराध इन्होंने कलियुग के वशीभूत होकर किया है।
समीक ऋषि ने जब यह सूचना जाकर परीक्षित महाराज को दी तो वह अपना राज्य अपने पुत्र जन्मेजय को सौंपकर गंगा नदी के तट पर पहुंचे। वहां बड़े ऋषि, मुनि देवता आ पहुंचे और अंत में व्यास नंदन शुकदेव वहां पहुंचे। शुकदेव को देखकर सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। शुकदेव इस संसार में भागवत का ज्ञान देने के लिए ही प्रकट हुए हैं। कथा मे महिलाएं पुरुष मंत्र मुक्त होकर कथा का श्रवण पान कर रहे हैं वहीं महिलाएं अपने आपको नृत्य करने से नहीं रोक पा रही है इस दौरान सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
साथ ही जानकारी देते हुए राम किशन लक्षकार ने बताया कि बालाजी मंदिर प्रांगण के पास भागवत कथा प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं शाम 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक आयोजित होगी. वही 25 से 26 मई तक हवन आहुतियों का आयोजन होगा. तथा 27 मई को विशाल हरि बोल प्रभात फेरी का गांव मे समागम होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।