राज्य वृक्ष खेजड़ी के लगाए 100 पौधे

0
317
हनुमानगढ़।मानव उत्थान सेवा समिति व पुलिस प्रशासन हनुमानगढ़ के सहयोग से चलाये जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार रिजर्व पुलिस लाइन में सघन पौधारोपण करते हुए राज्य वृक्ष खेजड़ी के 100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की शुरुवात जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह राठौड़ ने पोधारोपण कर की।पुलिस अधीक्षक ने समिति सदस्यो द्वारा चलाये जा रहे हरित अभियान की प्रशंसा करते हुए पोधारोपण को पर्यावरण संतुलन का सबसे अच्छा माध्यम बताया।उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर में जो हरियाली दिखलाई दे रही है वह सब समिति सदस्यो के प्रयास व कठोर परिश्रम से सम्भव हो पाया है।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पुलिस कर्मियों से लगाये गए पौधों की सार सम्भाल का संकल्प लेने का आह्वान किया जिससे कि पुलिस लाइन में उक्त पौधे पेड़ का रूप ले सके ।पोधारोपण में संचित निरीक्षक हरिसिंह देपावत,आरमोर गुलाब सिंह,एमटीओ गगनजीत सिंह,समिति अध्यक्ष लाधु सिंह भाटी,एसआई राजेश आर्य,सुरेश महला, गोविंद सिंह रामगढ़िया,रमेश शाक्य,रामकुमार गोदारा,गोसेवक महेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,आत्माराम गोस्वामी,सुभाष श्योराण,महेंद्र सिंह कस्वा,दरिया सिंह, मांगीलाल दारा, भैरूदान शर्मा,जगदीश सुथार आदिमौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।