बढ़ती चोरी की घटना को लेकर प्रदर्शन, ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस मित्र टीम का गठन करने की मांग की

0
107

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा व फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के तहसील क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की पुलिस उपाधीक्षक करण सिंह को ज्ञापन दिया एवं क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना को रोकने तथा घटनाओं का शीघ्र राजपाश कर अपराधियों की धरपकड़ करवाने की मांग रखी जानकारी के अनुसार शाहपुरा-फुलिया कला क्षेत्र के विभिन्न गांव में दिनदहाड़े चोरियों की वारदातें बढ़ रही है क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान कराने की मांग की एवं गावों में पुलिस मित्र टीम का गठन करा के घटनाओं की रोकथाम के लिए गांव में पुलिस मित्र की नियुक्त गांव में गश्त पर निकले तथा पुलिस मित्र की सहायता ली जाए। राजस्थान सरकार ने रात्रि में बिजली कटौती के आदेश दे रखे है इस कारण बिजली नहीं आने से सभी ग्रामीण छतों पर सो रहे हैं। इसलिए चोरों को मौका मिल रहा है। विभिन्न घटनाये क्षेत्र में घटित हुई ज्ञापन देते समय जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत पूर्व मंडल अध्यक्ष मूल सिंह सोढा, पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष भेरू लाल गाडरी, मंडल महामंत्री मनोज गुर्जर, पार्षद मोहन गुर्जर, स्वराज सिंह,पूर्व पार्षद दीपक पारीक, बीरबल पवार, विश्व हिंदू परिषद सहजिला मंत्री कैलाश धाकड़, प्रखंड अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाराशर, एडवोकेट जितेंद्र पाराशर, अनुसूचित जाति मोर्चा के नटवर सोलंकी, युवा नेता अमरचंद जाट, रामप्रसाद गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, भेरू लाल गाडरी रघुनाथपुरा, पूर्व पार्षद रवि बोहरा आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।