हनुमानगढ़। गुरुवार को हनुमानगढ़ पहुंचे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान विशेष योग्यजन आयोग के आयुक्त उमाशंकर शर्मा हनुमानगढ़ आगमन पर राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ एवं राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के पश्चात समस्त कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ओपीसी लागू करने पर खुशी जताते हुए राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा का माला पहनाकर अभिनंदन किया। ज्ञापन में राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ द्वारा बजट घोषणा में शेष रही कर्मचारी संबंधी घोषणाओं को पूर्ण करने सहित जलदाय विभाग में शेष रही योग्य कर्मचारियों को स्टोर मुंशी बनाने एवं तकनीकी कर्मचारियों की नई भर्ती करने सहित महंगाई भत्ते के अनुरूप दे वार्षिक लिवरीज की राशि बढ़ाने महंगाई के मद्देनजर साइकिल भरता एवं वर्दी धुलाई भत्ता की राशि में बढ़ोतरी सहित 7 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा को सौंपा। इसी के साथ साथ राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने 8 सूत्री मांग पत्र राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा को सुनकर अधीनस्थ मंत्रालयिक संवर्ग की वेतन विसंगति के निराकरण की मांग की। इस मौके पर राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार रजलीवाल, राजस्थान वाटरवर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक भोभिया,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय पारीक, संरक्षक साधूराम के नेतृत्त्व में सैंकड़ों कर्मचारियों जिसमे बलकार सिंह, पंकज झूरिया मोहित शर्मा, योगेश्वर शर्मा, फारूक अली, संदीप सिंह, विनोद खिचड़, रोहिताश शर्मा, मोहन पारीक, रामचरण, राजेन्द्र सिंह, रमेश गलगट, रविन्द्र शर्मा, फूलचन्द, लूणकरण पारीक, अनिल यादव, जयकिशन शर्मा, कृष्ण भाटी, हरफूल सिंह, महेन्द्र सिंह मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।