संयुक्त किसान मोर्चा का धरना 240 वें दिन जारी

0
195

हनुमानगढ़। सेंट्रल वेयरहाउस के गोदामों को रिलायंस कंपनी को 15 साल के लिए ठेके पर देने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सेंट्रल वेयर हाउस के गेट पर लगातार 240 वे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा इस मौके पर बोलते हुए सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तभी से हिंदुस्तान की जनता की गाढ़ी कमाई से बने हुए तमाम सरकारी संसाधनों को कौड़ियों के दामों में अपने पूंजीपति मित्रों को बेचने में लगी हुई है इसी क्रम में सेंट्रल वेयरहाउस के गोदामों को ठेके के नाम पर अनिश्चितकालीन समय के लिए मोदी जी के प्रिय मित्र अंबानी की कंपनी रिलायंस को दे दिए हैं जिसका नुकसान हनुमानगढ़ जिले के किसानों मजदूरों को हो रहा है और पूरे हनुमानगढ़ जिले का एफसीआई का मजदूर बेरोजगार हो गया है सोशल मीडिया प्रभारी कॉमरेड आमिर खान ने कहा कि आज लगातार 8 महीने से वेयर हाउस के गोदामों को बचाने के लिए हनुमानगढ़ का किसान और मजदूर संघर्ष कर रहा है लेकिन यहां के जिला प्रशासन और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही आज लगातार 8 महीने से किसान और मजदूर सड़कों पर सोने को मजबूर है लेकिन हमारी लगातार अनदेखी की जा रही है और जब तक सेंट्रल वेयरहाउस के गोदामों को रिलायंस कंपनी से किया गया ठेका निरस्त नहीं होता है तब तक हम यूं ही डटे रहेंगे और वेयर हाउस के गोदामों को वापस करवा कर ही दम लेंगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में इस संघर्ष को और मजबूत और उग्र किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी इस मौके पर कॉमरेड सत्रोहन पाल प्रितपाल सिंह गुरतेज सिंह राजू यादव परमानंद अजय कुमार ओम प्रकाश सोनू कुमार जसपाल सिंह हरी राम विजय कुमार बुटन मंडल सुनील कुमार आदि मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।