चिरंजीव बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत खरी खोटी सुनाने पर हुआ बवाल

0
111

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के ढिकोला,फुलियाखुर्द,दौलतपुरा तीन पंचायतों का प्रशासन गांव के संग फॉलो अप शिविर उप तहसील कार्यालय ढीकोला में आयोजित किया गया सूचना के अभाव में शिविर में सन्नाटा छाया रहा एवं 2 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीण नहीं आए शाहपुरा के रविशंकर सोनी ने चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की और अधिकारियों को आड़े हाथ लिया और खरी-खोटी सुनाई बवाल हुआ जानकारी के अनुसार ढिकोला पंचायत में प्रशासन गांवों के संग फॉलो अप शिविर आयोजित किया जानकारी एवं प्रचार-प्रसार के अभाव में सन्नाटा छाया रहा राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना चिरंजीव बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने की रवि शंकर सोनी ने शिकायत उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह एवं ढिकोला चिकित्सा अधिकारी सोनिया सोलंकी को आड़े हाथ लिया और खरी खोटी सुनाई बाद में लिखित मैं भी शिकायत दी गई एवं एवं कैंप में माहौल बन गया और चिरंजीवी योजना से संबंधित सवालों की बौछार हो गई जिसका जवाब डॉक्टर एवं उपखंड अधिकारी नहीं दे पाए और असहाय नजर आए और बवाल हो गया शिविर में ग्रामीणों ने बिजली नहीं आने की समस्या से पशु प्यासा रह रहा है की शिकायत की बिजली विभाग के अधिकारी ने उपखंड अधिकारी के निर्देश पर शिकायत का समाधान बिजली कटौती का समय बदल कर ग्रामीण परिवेश में एवं जानवरों के पक्ष में किया सभी शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी स्टैंड पर फोटो खिंचाई और बताया कि उनका काम हो गया। ढिकोला प्रशासन गांव के संग शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद उपस्थित नहीं रहे जिन्हें उपखंड अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। एक ग्रामीण के आंसू छलक आए वह 40 वर्षों से पिता के नाम के स्थान पर दादा का नाम गलत नाम इंद्राज होने से परेशान हो रहा था उसका नाम का शुद्धिकरण किया गया एक दूसरे मामले में एक ग्रामीण महिला जिसका नाम फुमा नाम की जगह पुष्पा इंद्राज हो रहा था उसके शुद्धीकरण का आश्वासन दिया गया गौरतलब है कि दोनों नाम वाले पिछले शिविर में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उनके दस्तावेज गुम हो गए आवेदन वापिस करवा कर निदान की प्रक्रिया की गई शिविर में 2 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद नहीं रहे।शिविर में अतिरिक्त कलेक्टर राजेश गोयल ने शिविर में रतना भील को फटे कपड़ों में देखा और नए वस्त्र प्रदान कीये एवं साफा पहनाया और पूछा किस कार्य से आए हो काम हुआ कि नहीं आदि जानकारी ली और लाभ पहुंचाया अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयलउपखंड अधिकारी अंशुल सिंह तहसीलदार नारायण लाल जीनगर विकास अधिकारी अमित जैन नायब तहसीलदार गेंगा राम मीणा सरपंच आशा खटीक, सचिव सुखपाल जाट डॉक्टर जलदीप पथिक पुष्पा चौहान मनोज कुमार ,तारा चाष्टा और चंद कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।