कटाव बांधने में अभी लग सकते है कम से कम दो सप्ताह
हनुमानगढ़। सरहिन्द फीडर आरडी 238 पर 8 मई की मध्यरात्री को आये कटाव ने राजस्थान के भाखडा ओर आईजीएनपी क्षेत्र में सफेद सोना बोने की आस लगाये बैठे किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया आज भाखडा क्षेत्र के किसान प्रतिनिधिमंडल ने आरडी 238 पर कटाव को बांधने के लिये चल रहे कार्य को देखा 9 दिन से चल रहा कटाव बांधने का कार्य कछुआ चाल से चल रहा है दोनो नहरों के कॉमन बेड में कटाव के साथ ही सरहिन्द फीडर व राजस्थान फीडर के दूसरे किनारे के पटडे में भी बदलाव कटाव आ गया सरहिन्द फीडर व राजस्थान फीडर के कॉमन पटडे पर बहुत धीमी गति से ट्रेक्टर ट्रालियों से 15 किलोमीटर दूर से मिट्टी लाई जा रही है किसान 3 घण्टे से ज्यादा समय तक कटाव स्थल पर रहे उस दौरान कॉमन पटडे पर तीन ट्राली जबकि राजस्थान नहर के अकेले पटडे पर कोई ट्राली मिट्टी की नही आई राजस्थान फीडर के अकेले पटडे पर एक जेसीबी चल रही है दो खड़ी है और कुल 4 मजदूर लगे है राजस्थान फीडर के बेड पर एक जेसीबी एव एक यूएसबी दलदल बन चुकी लगभग चार फीट मिट्टी को इकट्ठा कर रहे है कॉमन बेड पर लगभग 30%मिट्टी ही अभी पहुंची है राजस्थान फीडर की कार्य प्रगति पर बतलाने को कोई अधिकारी उपलब्ध नही थे सरहिन्द फीडर के अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बतलाया कि कटाव के कारण सरहिन्द फीडर का बेड 12-13 फिट नीचे तक बेठ गया है तथा जमीन में से रिशरीश कर पानी आ रहा है पहले बेड को सुखाने के लिये दो तीन ट्यूवेल बोर होंगे उसके बाद बेड में मिट्टी भर्ती होगी उन्होंने कहा कि यह कार्य कम से कम एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा कॉमन बेड कब तक तैयार होगा पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी कुछ नही कहा जा सकता पंजाब के सिंचाई अधिकारीयो ने कहा कि यदि बरसात आ जाती है तो कार्य प्रभावित भी हो सकता है राजस्थान एव भाखडा नहर रेगुलेशन कमेटी के अधीक्षण अभियन्ता मूल सिंह कटाव स्थल पर थे वो भी राजस्थान फीडर पर चल रहे कार्य पूर्ण होने के लिये समय बतलाने की स्थिति में नही है किसान प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के सिंचाई अधिकारी से कार्य को युद्व स्तर पर करवाने का अनुरोध किया। पुनर्निर्माण से पहले नहर में लगे मिट्टी से भरे थैलो पर ही सिमेंटिड वाल बना दी पंजाब सिंचाई विभाग ने नहर में कटाव के बाद स्पष्ट नजर आ रहे है नीचे लगे थैले। किसान प्रतिनिधिमंडल में प्रो0 ओम जांगू,जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर, कुलविंद्र धोलिपाल ,भोला सिंह नेहरा सम्मलित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।