हनुमानगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल राजस्थान के आवाहन पर हर तहसील स्तर पर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपे गए। इसी क्रम में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में हिन्दू समाज ने 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया एवं राज्यपाल महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया । विहिप बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक आशीष पारीक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से संपूर्ण राजस्थान में अराजकता का माहौल है करौली भीलवाड़ा जोधपुर और अब उसके बाद हनुमानगढ़ नोहर में हुई घटना इस बात की परिचायक है कि हिंदू समाज को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से ,हिंदू समाज को परेशान करने के उद्देश्य से ये सारी घटनाएं प्रायोजित की जा रही है।समाज कंटको को आश्रय देकर कांग्रेस सरकार इन्हीं जेहादी मानसिकता के लोगों को आश्रय देने का प्रयास कर रही है। नोहर में हुई घटना इसका उदाहरण है सीधा सा विषय था कि समाज कंटक जेहादी मानसिकता के लोग हमारे मंदिरों के आगे इकट्ठे होकर बहन बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं आपशब्द बोलते हैं। ज्ञापन के अनुसार उन्होंने बताया कि ऐसा ही नोहर में रामदेव मंदिर के सामने भी पिछले 2 सालों से हो रहा था जब वहां पर विरोध विरोध करने पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करना और उन्हें गालियां देना यह उनका कार्य था इसीलिए मोहल्ले वासियों ने और श्रद्धालुओं ने वीएचपी के अध्यक्ष सतवीर सारण को वहां बुलाया वहां पर अन्य लोग भी थे और जब आपस में बात चल रही थी तो जो समाज कंटक है इकट्ठा होकर के लाठियों से रोड से लैस होकर के आए थे उन्होंने सतवीर सारण पर हमला बोल दिया सतवीर सहारण को गंभीर चोट आई तो उसके विरोध में हिंदू समाज ने पुलिस थाना का घेराव किया। जो कि हमारा अधिकार भी था हमने कोई भी दंगा फैलाने का प्रयास नहीं किया दंगा यदि फैलाना होता तो हम थाने का घेराव नहीं करके उन मोहल्लों का घेराव करते ,लेकिन हमारा ऐसा मतव्य कभी नही रह। हमने हमारे वैधानिक अधिकार का पालन करते हुए घेराव किया पुलिस ने घेराव कर रहे शांतिपूर्वक हिंदू समाज के लोगों पर लाठीचार्ज किया और फिर हमारे हिंदू समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज किए । यानी कि पताडित हमारी बहन बेटियां हो, मार भी हम खाए और मुकदमे भी हिंदू समाज पर हो।यह हमारे लिए असहनीय भी है और दुर्भाग्यपूर्ण भी। पुलिस और प्रशासन स्वयं सोचे कि निरपराध लोगों की प्रताड़ना कब तक करोगे।भगवान सब देख रहा है और जिनको आज आप आश्रय देकर त्यार कर रहे हो यही आगे आपके लिए भी कष्टदायक होंगे। पुलिस जानते हुए भी निर्दाेष लोगों को फसाकर दोषियों को बचा रही है । इस दमनकारी नीति के विरोध में एवं सरकार की तुष्टीकरण नीति के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पूरे राजस्थान की समस्त तहसीलों पर उपखंड अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है एवं 2 घंटे का धरना दिया है और हम यह चेतावनी राज्य सरकार को दे रहे हैं कि यदि हमारे हिंदू समाज के लोगों पर वीएचपी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और दोषियों को प्रश्रय देने का काम यदि चलता रहा तो आज तो हमने हिंदू समाज का आह्वान नही किया केवल सांकेतिक धरना रखा है आगे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदू समाज बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार एव प्रशाशन की की होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी, विकास गुप्ता देवेंद्र पारीक मधुसूदन शर्मा, कुलदीप नरूका, महेश शर्मा, बलवीर बिश्नोई, दीपक खाती, अमित सहू, हिमांशु महर्षि, सुभाष खिचड़, मनोज शर्मा, महेंद्र पूनिया, लोकेंद्र लिम्बा, पवन सोनी, रजत राव, गौरव गजरा, कविंद्र सिंह, राजेश, विनोद, प्रदीप एरी एव हिंदू समाज उपस्थित रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।