हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की महिला इकाई द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन मे दस दिवसीय समर कैम्प का विधिवत आगाज अग्रवाल समाज समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, संगठन मंत्री रमेश सिंगला, प्रचारमंत्री मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग, महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सहसचिव मीना मित्तल, रेणु सिंह, कमलेश रानी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अग्रसैन व मां लक्ष्मी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उक्त समर कैम्प 16 मई से 26 मई तक चलेगा । इस कैंप मे आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केटिंग, डांस,गेम्स व साइंस एक्टिविटी करवाई जायेगी। अग्रवाल ने बताया कि उक्त कैम्प में अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा। शिविर का समापन 26 मई को होगा । समापन पर समर कैम्प में भाग लेने वाले सहभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा । शिविर में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि अग्रवाल महिला समिति द्वारा प्रथम बार उक्त समर कैम्प का आयोजन किया है। उक्त समर कैम्प से बच्चों की प्रतिभा तो निखरेगी साथ ही उनकी रचनात्मक क्रिया भी बढ़ेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।