हनुमानगढ़। जंक्शन हकीकत संस्था द्वारा शनिवार को संस्था के संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश मांजू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। हकीकत के सदस्य भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि हकीकत जहर मुक्त भोजन के सपने के साथ हकीकत की 13 जुलाई 2016 को स्थापना की थी। जिसे साकार करने के लिए कुछ लोगों की टीम ने दिन-रात सहयोग किया था जिसमें से एक ओपी मांजू थे। हकीकत को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आमजन तक स्वच्छ एवं शुद्ध सब्जी फल आहार गेहूं सहित भोजन पहुंचाना था। यह सपना साकार हो चुका है और वर्तमान में 2000 से अधिक परिवार जिले के कोने-कोने से हकीकत के सकारात्मक लाभ ले रहे है । मांजू की दूरदर्शी सोच का परिणाम ही है कि आज हकीकत का सपना साकार हो पाया है। इस मौके पर सभी सदस्यों ने ओपी मांजू के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भगवान सिंह खुड़ी, बृजमोहन भादू, गुरमेल सिंह, गोपाल झा, राकेश गोदारा ,भागीरथ, प्रवीण, मंगाराम नेहरा, नरेश बेनीवाल, हरदीप सिंह, कमलजीत सिंह, गोविंद कस्वा, ओम आर्किटेक्ट, नारायण सिंह कस्वा, सर्वजीत सिंह संधू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।